Chandigarh, October 21: On the auspicious occasion of Diwali, Haryana Chief Minister Sh Nayab Singh Saini visited the old age home in Sector 15, Panchkula, to celebrate Deepotsav with the elderly residents. He was accompanied by his wife, Smt Suman Saini, on this heartfelt visit.
During the celebration, the Chief Minister extended warm Diwali greetings to the senior citizens, distributed sweets, and received their blessings. He also joined them in lighting fireworks, sharing moments of joy and festive cheer.
Chief Minister Sh Nayab Singh Saini described the experience as intimate, inspiring, and deeply moving. He said that celebrating Deepotsav with the respected elderly was a truly special moment. “This festival embodies love, compassion, and human connection. True celebration is when every face lights up with a smile and every heart glows with the warmth of togetherness,” he added.
On this occasion, former Haryana Vidhan Sabha Speaker, Sh Gian Chand Gupta, District President Sh Ajay Mittal, Secretary of the District Red Cross Society Panchkula Smt. Savita Agarwal and other dignitaries were also present.
=====================================================
Advanced Ultrasound Machine installed at Civil Hospital Panchkula
State hospitals to be equipped with modern medical facilities: Arti Singh Rao
Chandigarh, October 21- Under the leadership of Haryana Chief Minister, Sh. Nayab Singh Saini, the State Government is continuously working to provide better healthcare facilities to the people of the state. In this direction, the citizens of Panchkula have received a major health gift this Diwali. Through Health Minister, Ms. Arti Singh Rao’s efforts, an advanced Color Doppler Ultrasound machine worth approximately Rs. 1 crore has been provided to the Civil Hospital, Panchkula.
The Health Minister said that the installation of this modern machine will enable patients in Panchkula district to access more high-quality diagnostic facilities. She said the new machine will play a vital role in the timely diagnosis of pregnant women, cardiac patients, and those suffering from other serious illnesses.
The State Government aims to equip all civil hospitals with modern equipment and specialist doctors so that people can avail all essential healthcare services within their own districts, she added.
Ms. Arti Singh Rao further said that the machine will soon become operational at the hospital, benefiting thousands of people in the area. She further said that in the coming months, modern medical equipment will be made available in all hospitals across Haryana so that every citizen can receive safe, and accessible healthcare services at their nearest health center.
===========================================
*मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का अपने गांव मिर्जापुर माजरा में हुआ भव्य स्वागत*
चंडीगढ़, 21 अक्तूबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी मंगलवार सांय अपने पैतृक गांव मिर्जापुर माजरा पहुंचे। उनके गांव आगमन पर प्रशासनिक अधिकारियों, भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामवासियों ने फूलों की वर्षा कर जोरदार स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने गांववासियों व अन्य लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली का पर्व खुशियों और प्रकाश का प्रतीक है, यह हमें एकता और सामाजिक समरसता का संदेश देता है। उन्होंने सभी को दीपावली, भगवान विश्वकर्मा दिवस तथा भैया दूज की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने बच्चों को प्यार व आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने अपनी माता श्रीमती कुलवंत कौर एवं ताऊ श्री तेजा राम सैनी से भी आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने परिजनों के साथ घर पर पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और मंगल की कामना की।
इस मौके पर उपायुक्त अजय सिंह तोमर, भाजपा जिला प्रधान मनदीप राणा, नंबरदार सुरेश पाल सैनी, ग्रामवासी तथा अधिकारी भी उपस्थित रहे।
================================
*पलवल के आगरा चौक का एक करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से होगा सौंदर्यीकरण*
*खेल मंत्री गौरव गौतम ने विकास कार्यों का किया शिलान्यास*
चंडीगढ़, 21 अक्टूबर -हरियाणा के खेल राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम ने मंगलवार को पलवल शहर के आगरा चौक पर एक करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से किए जाने वाले सौंदर्यीकरण कार्यों का शिलान्यास किया।
इस मौके पर मंत्री ने कहा कि इस राशि से आगरा चौक पर विभिन्न प्रकार के सौंदर्यीकरण कार्य करवाए जाएंगे। आने वाले समय में पलवल लोगों के लिए मिसाल बनेगा।
उन्होंने कहा कि पलवल को भव्य और दिव्य के साथ-साथ साफ और सुंदर बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी:
खेल मंत्री श्री गौरव गौतम ने कहा कि सरकार व जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य पलवल को साफ और स्वच्छ बनाकर देशभर में नंबर वन बनाना है, इसके लिए सरकार व जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पलवल के सुंदरीकरण के तहत शहर की सफाई, रोशनी और कलाकृति के माध्यम से सुंदरता बढ़ाई जा रही है। नगर परिषद की ओर से मुख्य बाजारों, चौराहों और सार्वजनिक स्थानों को तिरंगा और रंगीन एलईडी लाइटों से सजाया जा रहा है। इसके अलावा, बड़े शहरों की तर्ज पर फ्लाईओवर और दीवारों पर म्यूरल आर्ट और भव्य द्वार बनाए जा रहे हैं। शहर को स्वच्छ और रोशन बनाने के लिए नियमित सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि शहर के मुख्य द्वारों पर भव्य द्वार बनाने की योजना है। शहर में हमारा पलवल नाम से आकर्षक सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं। सडक़ों की मरम्मत और नवीनीकरण के साथ-साथ रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण और ट्रांसपोर्ट नगर में बुनियादी सुविधाओं के विकास कार्य भी चल रहे हैं। उन्होंने स्वच्छता को लेकर नगर परिषद के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर नगर परिषद के अध्यक्ष डॉ. यशपाल, डीएमसी मनीषा शर्मा व गणमान्य जन मौजूद रहे।