उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की समीक्षा बैठक आयोजित

बिलासपुर, 15 अक्तूबर: जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बिलासपुर की समीक्षा बैठक का आयोजन बचत भवन में किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने की। बैठक में संपूर्ण प्रदेश सहित जिला बिलासपुर में चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान समर्थ-2025 को लेकर व्यापक विचार-विमर्श किया गया।

उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के माध्यम से 1 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक चलाए जा रहे समर्थ-2025 अभियान का प्रमुख उद्देश्य आम जनमानस को भूकंप, अग्निकांड सहित अन्य आपदाओं बारे व्यापक जन जागरूकता लाना है। इस अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए ग्रामीण स्तर पर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त विभिन्न शिक्षण संस्थानों में भी विभिन्न आपदाओं को लेकर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ जुड़े तमाम अधिकारियों को पूरी तत्परता के साथ इस अभियान को सफल बनाने के लिए कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जिला के बरठीं क्षेत्र में हुए दुखद बस हादसे में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने त्वरित कार्य करते हुए बेहतरीन कार्य पद्धति का परिचय दिया है। उन्होंने भविष्य में भी इसी तत्परता के साथ कार्य करने का आग्रह किया ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर अनमोल जिंदगियों को बचाया जा सके।

उन्होंने बैठक में आगामी 17 अक्तूबर को होने वाली जिला एवं उपमंडल स्तरीय मॉक ड्रिल पर भी सभी विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय में मॉक ड्रिल का आयोजन राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर तथा राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिलासपुर के परिसरों में किया जा रहा है। इस दौरान भूकंप तथा अग्निकांड जैसे परिदृश्यों के तहत आपदा की तैयारी को परखा जाएगा। उन्होंने मॉकड्रिल को लेकर सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों से आपातकालीन कार्य योजना के तहत कार्य करने तथा इस संबंध में सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये।

उपायुक्त ने सभी विभागीय अधिकारियों से समर्थ-2025 अभियान के तहत चलाई जा रही सभी गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने तथा आपदा प्रबंधन में सभी के समन्वित प्रयासों पर जोर दिया। उन्होंने आपदा के दौरान सही एवं समयबद्ध सूचनाओं के संप्रेषण पर भी जोर दिया ताकि मीडिया के साथ-साथ आम जनमानस को भी सही व तथ्यात्मक जानकारी समयबद्ध प्राप्त हो सके।

इसके अतिरिक्त बैठक में राज्य आपदा न्यूनीकरण कोष (एसडीएमएफ) के तहत विभागों को कार्य स्थिति रिपोर्ट और व्यय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए गए। साथ ही, जिला आपदा प्रबंधन योजना (डीडीएमपी) 2025-26 के तहत विभिन्न विभागों से अपने विभागीय इनपुट्स तथा हानि और क्षति रिपोर्ट भी 31 अक्टूबर तक जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को प्रस्तुत करने को भी कहा गया।

बैठक में आपदा उपरांत आवश्यकता मूल्यांकन (पीडीएनए) पर भी चर्चा की गई, जिसमें भविष्य में आपदा के बाद बेहतर पुनर्निर्माण और पुनर्वास कार्यों के लिए पीडीएनए फ्रेमवर्क को लागू करने और सभी विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर बल दिया गया।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ओम कांत ठाकुर, एसडीएम सदर राजदीप सिंह सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

==========================================

जिला परिषद बैठक में विकास योजनाओं की प्रगति पर हुई समीक्षा, अधिकारियों को निर्माण एवं विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के निर्देश

बिलासपुर, 15 अक्तूबर-जिला मुख्यालय बिलासपुर में बुधवार को जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष विमला देवी ने की। बैठक में उपाध्यक्ष मान सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त ओमकांत ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जिला परिषद के सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए विमला देवी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्माण एवं विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण अनेक विकासात्मक कार्य प्रभावित हुए हैं, इसलिए अब सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि रुके हुए कार्यों को शीघ्र गति दी जाए और निर्धारित समयावधि में पूरा किया जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि विकास योजनाओं की प्रगति का नियमित मूल्यांकन किया जाएगा ताकि किसी भी स्तर पर लापरवाही की गुंजाइश न रहे। विमला देवी ने अधिकारियों से कहा कि जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।

बैठक के दौरान उपाध्यक्ष मान सिंह ने बागछाल से शाहतलाई मार्ग के पास ओवरब्रिज निर्माण संबंधी जानकारी मांगी। इस पर संबंधित विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है और कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। उन्होंने गरामोड़ा से कोठीपुरा नेशनल हाईवे-205 पर उद्योग स्थापित करने की संभावनाओं पर भी चर्चा की, जिस पर उद्योग विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस क्षेत्र में उपयुक्त भूमि की तलाश जारी है।

सदस्य प्रेम सिंह ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रानी कोटा की प्रयोगशाला भवन के निर्माण कार्य की जानकारी ली। इस पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि भवन निर्माण के लिए शिक्षा विभाग से 38 लाख रूपए की पहली किस्त प्राप्त हो चुकी है, जिसका उपयोग भवन निर्माण कार्य में किया गया है, जबकि शेष राशि की मांग भेज दी गई है।

सदस्य बलीराम टैगोर ने बलोह टोल प्लाजा (किरतपुर–नेरचौक फोरलेन) के समीप किसी बैंक शाखा अथवा एटीएम खोलने की मांग उठाई। इस पर लीड बैंक अधिकारी ने बताया कि इस विषय पर विभिन्न बैंकों के साथ चर्चा की गई है, परंतु अब तक कोई भी बैंक शाखा या एटीएम खोलने के लिए इच्छुक नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस दिशा में प्रयास जारी हैं।

सदस्य गौरव शर्मा ने रेलवे लाइन निर्माण कंपनियों में चल रही निजी गाड़ियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि सफेद नंबर प्लेट लगी गाड़ियों के स्थान पर केवल वे गाड़ियां चलें जिन्होंने पैसेंजर टैक्स दिया है और जिन पर पीली नंबर प्लेट लगी है। इस पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) बिलासपुर ने बताया कि विभाग समय-समय पर जांच अभियान चला रहा है तथा नियम का उल्लंघन करने वाले वाहनों के चालान भी किए जा रहे हैं।

सदस्य शैलजा शर्मा ने कलर फोरलेन से सालसी सड़क की मुरम्मत और पुनर्निर्माण की मांग करते हुए इसे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में शामिल करने का सुझाव दिया। इस पर विभाग ने बताया कि यह सड़क योजना के निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं है। इसके बाद सदन ने निर्णय लिया कि इस सड़क को राज्य सरकार की किसी अन्य सड़क योजना में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा जाएगा।

सदस्य प्रेम सिंह ठाकुर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मलोखर में डेंटल चिकित्सालय हेतु उपकरण क्रय की स्थिति पर जानकारी मांगी। इस पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उपकरणों की खरीद के लिए फंड की मांग भेज दी गई है और प्राप्त होते ही आवश्यक उपकरण खरीदे जाएंगे।

सदस्य बलीराम टैगोर ने सिविल डिस्पेंसरी कुह माझवाड़ की कृष्णा लैब के बंद होने के विषय में जानकारी मांगी। इस पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही लैब संचालक द्वारा स्टाफ उपलब्ध करवाया जाएगा, सेवाएं पुनः आरंभ कर दी जाएंगी।

बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ जनहित से जुड़े अनेक मुद्दों पर भी चर्चा की गई। अध्यक्ष विमला देवी ने कहा कि जिला परिषद जनता और प्रशासन के बीच एक सशक्त कड़ी के रूप में कार्य कर रही है तथा सभी सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्रों में विकासात्मक गतिविधियों की सतत निगरानी करनी चाहिए ताकि योजनाओं का लाभ प्रत्येक नागरिक तक पहुंच सके।

बैठक का संचालन जिला पंचायत अधिकारी यश पाल ने किया।
इस अवसर पर जिला परिषद के सदस्य, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।