चण्डीगढ़-29.09.25-- : सद्भावना कमेटी, पीयू कैंपस, सेक्टर 14 द्वारा 32वीं शाम माँ के नाम आयोजित की गई जिसमें गुड्डू वाधवा एन्ड पार्टी (लुधियाना वाले) ने महामाई का गुणगान किया। उन्होंने हे महामाई करुणा कर दो, हमारे घर आई महामाई, आज तेरा जगराता माता, तेरा लख-लख शुक्र मनावां, माँ चिंतपूर्णी आदि एक से बढ़ कर एक भजन गाकर महामाई के भक्तों को निहाल कर दिया। संस्था के अध्यक्ष विकास शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम उपरान्त अटूट भंडारा भी बरताया गया।