चम्बा, 18 सितम्बर 2025-क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राम प्रकाश की अध्यक्षता में आज क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय चम्बा में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में "स्वच्छता ही सेवा अभियान" (17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025) के अंतर्गत महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी वाहन मालिक व चालक एक सप्ताह के भीतर अपने वाहनों में कूड़ेदान रखना अनिवार्य करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि वाहन जांच के दौरान किसी वाहन में कूड़ेदान नहीं पाया गया तो संबंधित चालक के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की जाएगी।
इसके अतिरिक्त उन्होंने बस अड्डों, टैक्सी यूनियनों तथा अन्य सार्वजनिक परिवहन स्थलों को स्वच्छ बनाए रखने और जनसाधारण को भी इस अभियान में भागीदारी हेतु प्रेरित करने का आह्वान किया।
बैठक में एचआरटीसी के प्रतिनिधि नवेंदु, विजय कुमार, हनीष चौहान, प्रधान निजी बस ऑपरेटर संघ मनोज कुमार, टैक्सी ऑपरेटर राकेश कुमार, अरविन्द कुमार, हमीद बेग, मंजीत सिंह राणा, संजीव कुमार, बिन्दु कुमार आदि उपस्थित रहे।