उपायुक्त जतिन की अध्यक्षता में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की त्रैमासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
ऊना, 16 सितंबर। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 322 उचित मूल्यों की दुकानों के माध्यम से जिला के 1,43,275 राशन कार्ड धारकों को लाभान्वित किया जा रहा है। यह जानकारी उपायुक्त जतिन लाल ने मंगलवार को अपने चैम्बर में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की त्रैमासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि ऊना जिला में एपीएल श्रेणी के 83,614, बीपीएल के 18,835, अंत्योदय अन्न योजना के 10,000 तथा प्राथमिक गृहस्थियां के 30,826 उपभोक्ता शामिल हैं।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में माह जून से अगस्त, 2025 तक 48,963 क्विंटल आटा, 30,115 क्विंटल चावल, 6,742 क्विंटल चीनी, 528 क्विंटल नमक, 948 क्विंटल चना दाल, 1,823 क्विंटल मल्का दाल, 2,450 क्विंटल उड़द की दाल, 85,438 लीटर सरसों का तेल और 2,36547 लीटर रिफाइंड ऑयल का वितरण किया गया है।
उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि माह जून से अगस्त, 2025 तक जिला में खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 850 निरीक्षण किये गये और इस अवधि के दौरान विभिन्न अनियमितताओं के पाए जाने पर 7 मामलों पर कार्यवाही करते हुए 10,055 रूपये का जुर्माना किया गया। इसके अलावा 17 दुकानदारों और व्यापारियों को पॉलीथीन का उपयोग करने पर 12 हज़ार रूपये का जुर्माना किया गया। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश विनिर्दिष्ट आवश्य वस्तुए वितरण का विनियमन आदेश 2019 के तहत 403 निरीक्षण किए गए जिसमें 7 मामलों पर कार्रवाई करते हुए कुल 2,54,982 रूपये का जुर्माना किया गया। हिमाचल प्रदेश ब्रिक्स क्लिन नियंत्रण के तहत जिला में कुल 6 ईंट भट्ठों का निरीक्षण किया गया तथा अनियमताओं के चलते कुल 20 हज़ार रूपये का जुर्माना डाला गया।
इस अवसर पर जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले ऊना राजीव शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

=====================================

शिक्षा ऋण योजना में डेढ़ लाख रूपये तक ऋण का प्रावधान, पिरथीपुर निचला और चलेट अप्पर के ग्रामीण किए जागरूक
ऊना, 16 सितंबर। हिमाचल सरकार अनुसूचित जाति एवं जनजाति से संबंधित युवाओं को मैट्रिक के बाद तकनीकी विषयों और व्यवसायों में शिक्षा प्राप्त करने के लिए शिक्षा ऋण योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इस योजना के अंतर्गत 75 हज़ार रूपये तक का ऋण ब्याज मुक्त और 75 हज़ार से 1.5 लाख रूपये तक का ऋण 4 से 5 प्रतिशत वार्षिक दर पर उपलब्ध करवाने का प्रावधान है। योजना के अन्तर्गत आवेदक छात्र के माता-पिता व अभिभावक भी सह-ऋणी होते हैं। यह ऋण केवल उन्हीं परिवारों के छात्रों/छात्राओं को प्रदान किए जाते हैं जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 3 लाख से कम है। इस योजना में डिप्लोमा तथा डिग्री कोर्सिज़ जैसे जेबीटी, एमबीबीएस, इंजिनियरिंग, एक वर्षीय होटल मैनेजमैंट, एमबीए, जीएएमएस, एमएस, नर्सिग आदि के लिए ऋण देने की सुविधा का भी प्रावधान है। इसके साथ ही ऋण की वसूली कोर्स पूर्ण होने के दो वर्ष बाद अथवा नौकरी मिलने पर, जो पहले हो, से शुरू हो जाती है।
यह जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध नाट्यदल आर.के. कलामंच चिंतपूर्णी ने मंगलवार को पहले चरण के तीसरे दिन गगरेट उपमंडल के पिरथीपुर निचला और चलेट अप्पर गांवों में गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटकों के जरिए ग्रामीणों को जागरूक करते हुए दी। कलाकारों ने बताया कि शिक्षा ऋण योजना आर्थिक रूप से एससी व एसटी वर्ग के विद्यार्थियों को आगे बढ़ने और अपने सपनों को पूरा करने में मदद करती है। उन्होंने ग्रामीणों को मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना, इंदिरा गांधी सुख सुरक्षा योजना के साथ-साथ अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। इसके अलावा कलाकारों ने विशेष रूप से नशा निवारण पर बल देते हुए नशे को समाज की गंभीर बुराई बताया और लोगों से नशे से दूर रहने व समाज को इसके प्रति जागरूक करने का आह्वान किया।


*सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार को छेड़ा है विशेष अभियान
उल्लेखनीय है कि अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाएं और कार्यक्रम चला रही है। इन्हें गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए सांस्कृतिक दलों के माध्यम से विशेष जन-जागरूकता अभियान चलाया गया है ताकि प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित बनाया जा सके।


*जागरूकता कार्यक्रमों का शेड्यूल
इसी कड़ी में 17 को चौकी और धवाली तथा 18 सितंबर को बंगाणा के त्यार और बौल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे। वहीं, दूसरे चरण में पूर्वी कलामंच जलग्रां टब्बा द्वारा 6 से 10 अक्तूबर तक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें 6 अक्तूबर को बंगाणा के बल्ह-खोली और परोइयां कलां, 7 को हरोली के खड्ड खास और भदसाली थोलियां, 8 को सलोह अप्पर और दुलैहड अप्परला, 9 को ऊना के धमांदरी और कुरियाला तथा 10 अक्तूबर को बहडाला और सासन में गीत संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को मनोरंजन के साथ जनहित में संचालित योजनाओं बारे जानकारी दी जाएगी।
इस मौके पर पिरथीपुर निचला के प्रधान विजय कुमार, वार्ड सदस्य कुलदीप सिंह, पंचायत सचिव बलजीत सिंह, चलेट अप्पर के प्रधान प्रोमिला देवी सचिव सुनीता देवी सहित अन्य मौजूद रहे।