सोलन-दिनांक 16.09.2025-अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने आज अर्की के ऐतिहासिक एवं प्राचीन माँ काली मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना एवं समृद्धि के प्रतीक झोटा पूजन के साथ तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सायरोत्सव अर्की का शुभारम्भ किया।
संजय अवस्थी ने इस अवसर पर प्राचीन माँ काली मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों के सुखद एवं खुशहाल जीवन की कामना की।
विधायक ने तदोपरांत सभी को सायरोत्सव की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सायरोत्सव अर्की सहित प्रदेश के जन-जन की आस्था का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह उत्सव हमें निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
संजय अवस्थी ने कहा कि मेले न केवल हमारी संस्कृति, परंपरा और लोक जीवन के द्योतक हैं। हमारे मेले, उत्सव एवं त्यौहार समाज में आपसी भाईचारे और सौहार्द को मज़बूत बनाने की महत्वपूर्ण कड़ी भी हैं।
विधायक ने कहा कि वर्तमान समय में हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक आपदा से पुनः ग्रस्त है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए आपदा से निपटने के लिए यथा संभव प्रयास कर रही है ताकि प्रभावित क्षेत्रों व लोगों को शीघ्र राहत प्रदान की जा सके। प्रदेश सरकार सीमित संसाधानों से राहत एवं पुनर्वास कार्य कर रही है। उन्होंने आशा जताई कि जन-जन के सहयोग से राहत एवं पुनर्वास कार्य के माध्यम से पीड़ित लोगों के जीवन को पटरी पर लाया जा सकेगा।
इस अवसर पर नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता, उपाध्यक्ष पदम कौशल, पार्षद कुलदीप सूद, निर्मला देवी, पूर्व अध्यक्ष सीमा शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष देवकली गौतम, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सतीश कश्यप, कमलेश शर्मा, बाबूराम शर्मा, कृषि उपज विपणन समिति सोलन के निदेशक प्यारे लाल शर्मा, ट्रक आपरेटर यूनियन दाड़लाघाट के अध्यक्ष ऋषि देव, सदस्य आईटीआई मैनेजमेंट कमेटी सुमित शर्मा, पूर्व बीडीसी सदस्य बथालग नरेश शर्मा, नगर पंचायत सचिव अभिनव शर्मा, उपमंडलाधिकारी अर्की निशांत तोमर तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी, ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।