चण्डीगढ़-07.09.25- : भारत विकास परिषद नॉर्थ 5 की जनरल बॉडी मीटिंग, दायित्व ग्रहण समारोह और परिवार मिलन कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष दीपक मित्तल के अध्यक्षता में सत्यनारायण मंदिर, सेक्टर 22 में हुआ जिसमें सदस्यों ने बाढ़ पीड़ितों के लिए 25000 रूपए इकठ्ठा कर के प्रान्त को दिए।
इस अवसर पर कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच संचालन कमलेश्वर अरोड़ा ने किया और गीत गिद्धा, डांस के कार्यक्रम को राखी शर्मा, मधु मित्तल, राजेश कुमारी, कांता जैन, आशा शर्मा ने प्रस्तुत किया। दीपक मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम उपरांत प्रान्त अध्यक्ष एमके विरमानी ने शाखा की नवगठित कार्यकारिणी को परिषद के संविधान पर चलने की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम में निर्मला अग्रवाल, मीना राणा, प्रेम शाह, अजय सिंगला, सुशील शर्मा आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया।