दियोटसिद्ध में मनाया गया राज्य स्तरीय संस्कृत दिवस
भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग ने आयोजित की प्रश्नोत्तरी, कवि सम्मेलन, श्लोकोंचारण और निबंध प्रतियोगिता

दियोटसिद्ध 09 अगस्त। भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग ने शनिवार को बाबा बालक नाथ मंदिर परिसर दियोटसिद्ध में राज्य स्तरीय संस्कृत दिवस आयोजित किया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में प्रदेश भर से आए संस्कृत महाविद्यालयों के विद्यार्थियों की संस्कृत श्लोकोंचारण, संस्कृत प्रश्नोत्तरी और संस्कृत निबंध लेखन प्रतियोगिताएं करवाई गईं।

श्लोकोंचारण प्रतियोगिता में राजकीय संस्कृत महाविद्यालय तुंगेश शिमला की गुंजन ने प्रथम, राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सुंदरनगर की सीमा ने द्वितीय, सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय डोहगी, ऊना की अनुराधा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

संस्कृत प्रश्नोत्तरी में राजकीय संस्कृत महाविद्यालय नाहन के नितिन पवार ने प्रथम, राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सुंदरनगर की सानिया ने द्वितीय, गौरक्षक राजकीय संस्कृत महाविद्यालय नाहन की रीना चौहान और राजकीय संस्कृत महाविद्यालय तुंगेश के सचिन शर्मा ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

संस्कृत निबंध लेखन प्रतियोगिता में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय बलाहर कांगड़ा की सुनीता देवी ने प्रथम, वेदव्यास संस्कृत महाविद्यालय कुल्लू की मोनिका ने द्वितीय, केंद्रीय संस्कृत महाविद्यालय बलाहर कांगड़ा की शालिनी और राजकीय संस्कृत महाविद्यालय चंबा की बबीता कुमारी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन प्रतियोगिताओं में डॉ. ओम प्रकाश राही, राजेश शर्मा, शशि शर्मा, डॉ. भजहरी, डॉ. विवेक शर्मा और मनोज कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में संस्कृत कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय बलाहर कांगड़ा की निदेशक एवं केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के दर्शनशास्त्र की संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर सत्यम कुमारी उपस्थित रहीं। प्रथम सत्र में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग एवं संस्कृत अकादमी के सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक डॉ. मस्तराम शर्मा उपस्थित रहे। दूसरे सत्र की अध्यक्षता ओमप्रकाश राही ने की, जबकि जगत राम शास्त्री विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए। विभाग की उपनिदेशक कुसुम संघाईक ने सभी गणमान्य अतिथियों, कवियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर सहायक निदेशक सुरेश राणा और सुनीला ठाकुर, ऊना के जिला भाषा अधिकारी निक्कू राम, हमीरपुर के जिला भाषा अधिकारी हमीरपुर संतोष कुमार पटियाल, सहायक मंदिर अधिकारी सूरम सिंह, संस्कृत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. नरेश ठाकुर और अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

=====================================

टाटा स्टील लुधियाणा के 162 पदों के लिए 14 को हमीरपुर में होंगे साक्षात्कार

हमीरपुर 09 अगस्त। लुधियाणा स्थित टाटा स्टील के एक प्लांट में सिक्योरिटी स्टाफ की अलग-अलग श्रेणियों और कंप्यूटर ऑपरेटरों सहित कुल 162 पदों को भरने के लिए बद्दी की कंपनी टैरियर सिक्योरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड 14 अगस्त को सुबह साढे दस बजे जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय हमीरपुर में साक्षात्कार लेगी।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि असाइनमेंट मैनेजर के चार पदों के लिए अधिकतम 50 वर्ष तक की आयु के रिटायर्ड जेसीओ पात्र होंगे। चयनित उम्मीदवारों को 33,975 रुपये मासिक वेतन मिलेगा। सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 10 पदों के लिए 18 से 50 वर्ष तक के बारहवीं पास उम्मीदवार पात्र होंगे और चयनित उम्मीदवारों को 22,537 रुपये वेतन दिया जाएगा। सिक्योरिटी गार्ड के 120 पदों के लिए 18 से 50 वर्ष तक के दसवीं पास उम्मीदवार साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। इनके लिए मासिक वेतन 18,236 रुपये निर्धारित किया गया है। स्पेशल सिक्योरिटी गार्ड के 20 पदों के लिए 18 से 50 वर्ष तक के दसवीं पास एवं फायर डिफेंस डिप्लोमाधारक उम्मीदवार साक्षात्कार दे सकते हैं। इनका मासिक वेतन 20,294 रुपये रहेगा। कंप्यूटर ऑपरेटर के 8 पदों के लिए उम्मीदवार स्नातक एवं कंप्यूटर डिप्लोमा धारक होना चाहिए तथा उसकी आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को 21,094 वेतन दिया जाएगा। सिक्योरिटी से संबंधित पदों के लिए उम्मीदवार की लंबाई कम से कम पांच फुट सात इंच होनी चाहिए।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अगर कोई युवा उपरोक्त योग्यता रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 या कंपनी के मोबाइल नंबर 72075-00008 पर संपर्क किया जा सकता है।