मतदान केन्द्रों की सूचियों के युक्तिकरण एवं भौतिक सत्यापन के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त
ऊना, 10 जुलाई। जिला ऊना में मतदान केन्द्रों की सूचियों के युक्तिकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत वर्तमान मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा जिसके लिए सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी गई है। 21 जुलाई से 5 अगस्त तक ये सेक्टर अधिकारी अपने क्षेत्रों में स्थित सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का भौतिक सत्यापन करेंगे। उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बताया कि आज (गुरूवार) को इस संबंध में नियुक्त किए गए सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षित और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
उपायुक्त ने बताया कि मतदान केन्द्रों की संशोधित सूची का प्रारूप प्रकाशन 11 अगस्त को किया जाएगा। प्रारूप प्रकाशन के उपरांत आम नागरिक 11 से 17 अगस्त तक अपने सुझाव प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके साथ ही राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से प्राप्त सुझावों पर विचार-विमर्श कर अंतिम प्रस्तावना 23 अगस्त तक तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि संशोधन अथवा युक्तिकरण से संबंधित अंतिम सुझाव 29 अगस्त तक जिला निर्वाचन अधिकारी ऊना अथवा संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम) को प्रस्तुत किए जा सकते हैं।