श्री बाल्मीकि शक्ति पीठ मे माता की चौकी करवाई
गुरु पूर्णिमा संकीर्तन भण्डारा होगा 10 को
चण्डीगढ़, 10.07.25- : श्री बाल्मीकि शक्ति पीठ, सेक्टर 24 में पूज्य सदगुरु श्री नवीन सरहदी जी महाराज पीठाधीश्वर महर्षि बाल्मीकि शक्ति पीठ के सानिध्य में माता की चौकी कार्यक्रम हुआ। माता की चौकी समारोह में गणपति, नवग्रह और माता जी की पूजा कर अखंड ज्योति जलाई और माता को रंगीन चुन्नी अर्पित संकीर्तन का शुभारम्भ किया। भजन कार्यक्रम में गणपति, हनुमान जी और माता के भजन गाए। इस अवसर पर पूज्य सदगुरु नवीन सरहदी जी महाराज ने बताया कि माता की चौकी लगाने से व्यक्ति का आध्यात्मिक विकास होता है। मंदिर के वरिष्ठ पदाधिकारी ने आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि श्री महर्षि बाल्मीकि शक्ति पीठ में श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव 10 जुलाई सदगुरु नवीन सरहदी जी महाराज के सानिध्य में मनाया जा रहा हैं 10 जुलाई सुबह 9 बजे श्री अखंड श्री रामचरितमानस पाठ का भोग लगा कर हवन यज्ञ होगा। इसके साथ ही सुबह 10 बजे से संकीर्तन कार्यक्रम गगन मस्त एंड पार्टी अमृतसर वाले द्वारा होगा। कार्यक्रम उपरांत दोपहर 1 बजे लंगर भंडारा प्रसाद वितरित किया जायेगा।
++++++++++++++++++++
श्री खेड़ा शिव मंदिर गुरु पूर्णिमा से शिव महापुराण कथा होगी शुरू
चण्डीगढ़, 10.07.25 : श्री खेड़ा शिव मंदिर, सेक्टर 28 डी में शिव महापुराण की कथा का आयोजन 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा से किया जा रहा है जिसमें कथा व्यास आचार्य ईश्वर चंद्र शास्त्री जी भोलेनाथ के पावन चरित्रों का गान करेंगे। प्रत्येक वर्ष इस कथा का आयोजन महिला मंडल की ओर से किया जाता है। कथा रोजाना शाम 6 बजे से रात्रि 7 बजे तक होगी।आचार्य ईश्वर चंद्र शास्त्री ने बताया कि शास्त्रों में श्रावण मास में शिव महापुराण कथा श्रवण करने का बड़ा भारी फल बताया गया है। भक्ति, ज्ञान और वैराग्य को बढ़ाने वाले इस पावन शिव महापुराण की कथा को जो भी सुनता है उसके सारे ताप-पाप मिट जाते हैं।
+++++++++++++++++++++++++++++++++++
गुरु पूर्णिमा पर श्री साई धाम में भक्त गंगा जल से कराएँगे बाबा का जलाभिषेक : भजन गायक मास्टर सलीम करेंगे साईं बाबा का गुणगान
चण्डीगढ़, 10.07.25- : इस बार गुरु पूर्णिमा साईंवार (गुरूवार) को आ रही है। आगामी 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर श्री साई धाम, से. 29 में बड़ा आयोजन किया जा रहा है। मंदिर कमेटी के मुताबिक सुबह पांच बजे बाबा की कांकड़ आरती होगी। पौने छह बजे पुरुष भक्तों द्वारा बाबा की प्रतिमा को मंगल स्नान करवाया जाएगा। तत्पश्चात् बाबा का अभिषेक व बाबा को भोग अर्पण किया जाएगा। बाद में महिला भक्तों द्वारा बाबा को पुष्पाजंलि भेंट की जाएगी। सुबह आठ बजे साईं सच्चरित्र का पाठ आरंभ होगा जो सायं छह बजे संपन्न होगा। दोपहर 12 बजे बाबा की मध्यान्ह आरती के बाद सामूहिक भोज होगा। साढ़े छह बजे सायं बाबा की धूप आरती व चाय प्रसाद आदि का लंगर बरताया जाएगा जबकि रात्रि साढ़े आठ बजे महाप्रसाद लंगर आयोजित किया जाएगा। इस दौरान सांय साढ़े सात बजे से साईं इच्छा तक भजन गायक मास्टर सलीम साईं बाबा का गुणगान करेंगे।