बिलासपुर के सभी शिक्षण संस्थानों में लगेगा अचीवर्स बोर्ड, जिला प्रशासन और महिला एवं बाल विकास विभाग की नई मुहिम—डीसी

बिलासपुर, 7 जुलाई-जिला प्रशासन बिलासपुर एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" अभियान को प्रभावी रूप से जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से एक अभिनव पहल शुरू की गई है। इस पहल के अंतर्गत शिक्षा, खेल एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बेटियों के प्रेरणादायक अचीवर्स बोर्ड तैयार कर उन्हें सभी राजकीय स्कूलों एवं जिला के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर प्रदर्शित किया जा रहा है। यह जानकारी उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि इस नई पहल के माध्यम से समाज में दो सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया गया है। पहला — बेटियों की उपलब्धियों को सम्मानित कर यह संदेश देना कि हमारी बेटियां हमारा गौरव हैं। दूसरा — यह उजागर करना कि सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है और यहां से पढ़कर विद्यार्थी राज्य स्तर पर सराहनीय प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे अभिभावकों का सरकारी स्कूलों पर विश्वास और अधिक मजबूत होगा तथा विद्यालयों में नामांकन दर भी बढ़ेगी।

इस अभियान को व्यापक स्तर पर सफल बनाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत तीन बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालयों, 1111 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, 46 पर्यवेक्षकों, मिशन शक्ति की टीम, पोषण अभियान तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त सौजन्य से पूरे जिला में इसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

अब तक जिले के 58 राजकीय उच्च विद्यालयों एवं 117 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में अचीवर्स बोर्ड वितरित किए जा चुके हैं। इस वर्ष के दौरान सभी कॉलेजों, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों तथा अन्य शिक्षण संस्थानों में भी यह प्रेरणादायक उपलब्धि बोर्ड लगाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़े और बेटियों को भी बराबरी का मंच और अवसर मिले, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और राज्य व देश का नाम रोशन करें।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी हरीश मिश्रा सहित विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

=========================:

मंडी आपदा प्रभावितों के लिए बिलासपुर की सामाजिक संस्थाएं भेजेंगी राहत सामग्री — उपायुक्त से मिला प्रतिनिधिमंडल

बिलासपुर, 7 जुलाई-बिलासपुर जिला की विभिन्न सामाजिक संस्थाएं मंडी जिला में हाल ही में आई आपदा से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए आगे आई हैं। इस संबंध में हिमुडा बोर्ड के निदेशक मंडल के सदस्य जितेंद्र चंदेल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार से भेंट की और मंडी में राहत सामग्री भेजने की इच्छा जताई।

प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि बिलासपुर शहर की श्री बाबा विश्वकर्मा मान्दर कमेटी डियारा, श्री राम नाटक समिति डियारा, श्री नवदुर्गा समिकेतन समिति डियारा तथा श्री खाटू श्याम मित्र मंडल समिति डियारा मंडी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जरूरी राहत सामग्री भेजने के लिए तत्पर हैं।

इस अवसर पर उपायुक्त बिलासपुर ने मंडी जिला प्रशासन से संपर्क स्थापित कर वर्तमान में वहां आवश्यक राहत सामग्री की जानकारी प्राप्त की और संबंधित संस्थाओं को आवश्यकतानुसार सहायता पहुंचाने का आग्रह किया। उन्होंने सामाजिक संस्थाओं की इस संवेदनशील पहल की सराहना करते हुए आश्वस्त किया कि प्रशासन पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा।

जितेंद्र चंदेल ने बताया कि अगले दो दिनों में राहत सामग्री एकत्रित कर मंडी जिला के प्रभावित क्षेत्रों में भेजी जाएगी ताकि वहां जरूरतमंद लोगों को समय पर सहायता मिल सके।=====================================

एक दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया

बिलासपुर 07.07.25: जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय, बिलासपुर के डीपीआरसी प्रशिक्षण हॉल में आज एक दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय, बिलासपुर के तत्वावधान में किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य विभिन्न विभागों, पंचायत प्रतिनिधियों और सामुदायिक संस्थाओं को आपदा की स्थिति में प्रभावी, त्वरित और समन्वित रूप से कार्य करने के लिए प्रशिक्षित करना था।

कार्यशाला में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, अग्निशामक विभाग, स्वास्थ्य विभाग, तकनीकी अधिकारियों द्धारा भवन निर्माण से संबंधित प्रशिक्षुओं को आपदा प्रबंधन से संबंधित व्यापक जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण में भाग लेने वालों को आपदाओं की पूर्व तैयारी, त्वरित प्रतिक्रिया, राहत एवं पुनर्वास जैसे महत्वपूर्ण विषयों की व्यवहारिक और सैद्धांतिक जानकारी दी गई।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्यों, पंचायत समिति सदर बिलासपुर, ग्राम पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान, महिला मंडल की प्रतिनिधियों तथा विकास खंड सदर के कर्मचारियों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यशाला में विशेषज्ञों ने आगजनी, भूकंप, भूस्खलन और बाढ़ जैसी संभावित आपदाओं के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियों एवं तकनीकों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

अधिकारियों द्वारा यह भी बताया गया कि आपदा की घड़ी में समुदाय की भागीदारी और सजगता अत्यंत आवश्यक होती है। प्रशिक्षण के माध्यम से प्रतिभागियों को प्राथमिक उपचार, आपातकालीन संचार प्रणाली, और राहत कार्यों के संचालन से संबंधित व्यवहारिक अनुभव भी प्रदान किए गए।
कार्यशाला के समापन पर प्रतिभागियों को सहभागिता ई प्रमाण-पत्र जारी किए गए।इस अवसर पर आपदा प्रबंधक बिलासपुर ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों से न केवल संस्थागत क्षमता का विकास होता है, बल्कि आम जनमानस में भी आपदा के प्रति जागरूकता बढ़ती है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अधिकारी यश पाल सिंह परमार , प्रशिक्षण नोडल अधिकारी विश्वनाथ शर्मा उपस्थित रहे ।

===========================================

महिला आरक्षण के लिए 10 जुलाई को निकलेगी लॉटरी, चार नगर निकायों के लिए होंगे वार्ड आरक्षित
बचत भवन में सुबह 11 बजे शुरू होगी प्रक्रिया, प्रमुख नागरिक व अधिकारी रहेंगे मौजूद

बिलासपुर, 7 जुलाई-जिला बिलासपुर की चार शहरी स्थानीय निकायों—नगर परिषद बिलासपुर, नगर परिषद घुमारवीं, नगर परिषद श्री नैना देवी जी और नगर पंचायत तलाई—में महिलाओं के लिए वार्डों का आरक्षण 10 जुलाई को किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरपालिकाएं) राहुल कुमार, आई.ए.एस. ने दी।

उपायुक्त ने बताया कि हिमाचल प्रदेश नगरपालिका चुनाव नियम, 2015 के नियम 10 के तहत यह ड्रॉ प्रक्रिया 10 जुलाई को प्रातः 11 बजे बचत भवन, उपायुक्त कार्यालय परिसर, बिलासपुर में आयोजित की जाएगी। आरक्षण की प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए विभिन्न नगर निकायों के लिए अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और प्रमुख नागरिकों को नामित किया गया है।

नगर परिषद बिलासपुर के लिए नामित व्यक्तियों में अतिरिक्त उपायुक्त ओम कांत ठाकुर, एसडीएम बिलासपुर राजदीप सिंह, एसी टू डीसी नरेंद्र कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष कमल गौतम, पूर्व अध्यक्ष व पार्षद कमलेंद्र कश्यप और वार्ड नं.10 के पार्षद मनोज पिल्लई शामिल हैं।

नगर परिषद घुमारवीं के लिए एडीसी ओम कांत ठाकुर, एसडीएम घुमारवीं गौरव चौधरी, एसी टू डीसी नरेंद्र कुमार, बार एसोसिएशन घुमारवीं के अध्यक्ष लेख राम नड्डा, पत्रकार सुरेंद्र जम्वाल और समाजसेवी पवन बरौर को नामित किया गया है।

नगर परिषद श्री नैना देवी जी के लिए एडीसी ओम कांत ठाकुर, एसडीएम धर्मपाल (स्वारघाट), एसी टू डीसी नरेंद्र कुमार, तथा वार्ड प्रतिनिधि प्रदीप कुमार शर्मा (वार्ड 1), प्रवेश कुमार (वार्ड 3) और कैलाश कुमार (वार्ड 6) शामिल होंगे।

नगर पंचायत तलाई के लिए एडीसी ओम कांत ठाकुर, एसडीएम झंडूता अर्शिया, एसी टू डीसी नरेंद्र कुमार, विजय कुमार (वार्ड 2), नरेंद्र कुमार (वार्ड 1) और शशि रघुवंशी, अध्यक्ष सनातन सेवा समिति (वार्ड 3) को नामित किया गया है।

इसके अतिरिक्त सभी चारों नगरीय निकायों की आरक्षण प्रक्रिया में भाग लेने हेतु भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्षों को भी आमंत्रित किया गया है।

उपायुक्त ने बताया कि ड्रॉ प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न किया जाएगा और इसमें किसी प्रकार की भेदभाव की कोई संभावना नहीं होगी।