सरकार द्वारा अग्रोहा टीलें की खुदाई का काम रोकने से वैश्य समाज व आम जनता में नाराजगी है- बजरंग गर्ग
अग्रोहा टीलें की खुदाई का काम रुक रुक कर होने व धीमीगति से होने से खुदाई का काम 20 साल तक पूरा नहीं होगा- बजरंग गर्ग
सरकार को अपनी घोषणा के अनुसार अग्रोहा टीलें की खुदाई का काम एक साल में पूरा करना चाहिए- बजरंग गर्ग
अग्रोहा टीलें की खुदाई में महाराजा अग्रसेन जी का खजाना मिलने की उम्मीद है- बजरंग गर्ग
महाराजा अग्रसेन जी नगरी अग्रोहा में धन व अन्न के भंडार हमेशा भरे रहते थे- बजरंग गर्ग
हिसार, 30.06.25-- वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की मीटिंग अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में अग्रोहा धाम के विकास व टीलें की खुदाई पर विचार किया गया। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा अग्रोहा टीलें की खुदाई का काम रोकने से वैश्य समाज व जनता में नाराजगी है। टीलें की खुदाई का काम कीड़ी की चाल से चल रहा था इसी प्रकार टीलें की खुदाई का काम रुक रुक कर होने व धीमीगति से होने से खुदाई का काम 20 साल तक पूरा नहीं होगा। सरकार को अपनी घोषणा के अनुसार अग्रोहा टीलें की खुदाई का काम एक साल में पूरा करना चाहिए।
बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा टीला सड़क से लगभग 30 फीट ऊंचा है। टीलें की खुदाई का काम कम से कम 40 फीट तक करने की जरूरत है। अग्रोहा टीलें की खुदाई में महाराजा अग्रसेन जी का खजाना मिलने की उम्मीद है क्योंकि अग्रोहा महाराजा अग्रसेन जी की राजधानी थी। अग्रोहा नगरी में धन व अन्न के भंडार हमेशा भरे रहते थे। अग्रोहा टीला 125 एकड़ में अग्रोहा धाम के बिल्कुल साथ है। देश की जनता की आस्था अग्रोहा धाम व महाराजा अग्रसेन जी के साथ जुड़ी हुई है। अग्रोहा हरियाणा के सेंटर में पड़ता है सरकार को हरियाणा के उज्वल भविष्य के लिए अग्रोहा को पर्यटन स्थल बनाना चाहिए ताकि अग्रोहा धाम में हर रोज देश के कौने-कौने से आने वाले हजारों यात्री महाराजा अग्रसेन जी की जीवनी से प्रेरणा लेकर ज्यादा से ज्यादा जन सेवा में अपना योगदान दे सकें।
इस अवसर पर चूड़ियां राम गोयल टोहाना, अनन्त अग्रवाल बरवाला, ऋषि राज गर्ग, पवन गर्ग, संदीप कुमार, ब्रह्मानंद गोयल भट्टू, सुरेश गुप्ता पंजाब, प्रेम अग्रवाल दिल्ली, महेश अग्रवाल यूपी, हेमचंद महेशवरी राजस्थान, रामकुमार बंसल चंडीगढ़, कृष्ण सिंगला पंचकूला आदि ने अपने विचार रखें।