पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ऊना में कम्प्यूटरीकृत लेखांकन प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न
ऊना, 19 मई। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) ऊना द्वारा आयोजित 38 दिवसीय कम्प्यूटरीकृत लेखांकन प्रशिक्षण कार्यक्रम का सोमवार को सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस प्रशिक्षण में ऊना जिले के 29 प्रतिभागियों ने भाग लिया और सभी को सरकारी मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस दौरान संस्थान की संकाय सदस्य रजनी एवं कार्यालय सहायक हीना डोगरा विशेष रूप से उपस्थित रहीं। रजनी ने प्रशिक्षुओं को स्वरोजगार की दिशा में पहल करने के लिए प्रेरित किया और जानकारी दी कि वे ऋण सुविधा के लिए पात्र हैं, जिससे वे अपने व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा शीघ्र ही सिलाई तथा जूट बैग निर्माण का प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शुरू किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी इन प्रशिक्षणों के लिए अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

=======================================

जॉब ओरिएंटेड ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ड्राइव 23 को आईटीआई ऊना में
ऊना, 19 मई। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ग्रेड ए ऊना में 23 मई को सुबह 9.30 बजे एक जॉब ओरिएंटेड ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी इंजीनियर सतीश कुमार ने जानकारी दी कि इस दौरान अशोक लेलैंड पंथनगर उत्ताखंड द्वारा कम्पनी में महिला और पुरूष वर्ग में फिटर, ट्रर्नर, मशीनस्टि, वैल्डर, मकैनिक मोटर व्हीकल, मकैनिक डीज़ल, कोपा, ड्राफ्टसमैन मैकेनिकल, इलैक्ट्रॉनिक मकैनिक, पेंटर और पीपीओ व्यवसायों में 500 पद भरे जाएंगे।
इसके साथ ही आईटीआई के प्रधानाचार्य अंशुल भारद्वाज ने बताया कि साक्षात्कार में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को कंपनी की ओर से 15 हज़ार रूपये प्रारंभिक मासिक वेतन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी की आयु 18 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उन्होंने इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों से आवश्यक दस्तावेजों सहित प्रस्तावित ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ड्राइव का लाभ उठाने का आह्वान किया।

=======================================

27 व 28 मई को उप रोजगार कार्यालय में होंगे साक्षात्कार

धर्मशाला 19 मई: क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षयकुमार ने बताया कि औरो टेक्सटाइल (बर्धमान टेक्सटाइल लिमिटेड की एक इकाई) साईंरोड बद्दी जिला सोलन द्वारा अप्प्रेंटिसेस, मशीन ऑपरेटर, आईटीआई तकनीशियन कीरिक्तियों हेतु 200 पद क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, धर्मशाला को अधिसूचित किए गएहैं। इन पदों हेतु पुरूष एवं महिला दोनों ही आवेदक पात्र होंगे व शैक्षणिकयोग्यता दसवीं, बाहरवीं और आईटीआई पास तथा आयु 18 से 26 वर्ष रखी गई है।कम्पनी द्वारा रूपये 12750/- से 18000/- प्रति माह वेतन दिया जाएगा। उन्होंनेबताया कि अभ्यार्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज़ फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, मूलप्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी व अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो) तो 27 मई2025 को उप रोज़गार कार्यालय, देहरा, 28 मई 2025 को उप रोज़गार कार्यालय, कस्बाकोटला में सुबह 10ः00 बजे पहुंचकर उक्त कम्पनी के समक्ष साक्षात्कार हेतु उपस्थित होसकते हैं। उन्होंने सभी इच्छुक आवेदकों से अनुरोध करते हुएकहा है कि वह साक्षात्कार में भाग लेने से पहले ीजजचेरूध्ध्ममउपेण्ीचण्दपबण्पद परअपनी ई-मेल आईडी या मोबाइल नम्बर से लोगइन करने के बाद अपने डैशबोर्ड परदिख रही औरो टेक्सटाइल, बद्दी की रिक्तियों के लिए आवेदन करना होगा। अधिकजानकारी के लिये मो॰ 8894723112, 8894780903 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

======================================
मेरा युवा भारत द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
धर्मशाला, 19 मई: मेरा युवा भारत कार्यालय कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश के उपनिदेशक ध्रुव डोगरा ने बताया कि मेरा युवा भारत कांगडा द्वारा विकास खंड ज्वालाजी के सुरानी गांव में एक रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया गया जिसमें पूर्व मंत्री व विधायक रविंदर सिंह रवि मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे। इस शिविर में लगभग 80 युवाओं ने भाग लिया। टांडा ब्लड बैंक से डॉ गरिमा ने बताया की उक्त रक्तदान शिविर में 61 युनिट ब्लड एकत्रित किया गया। कार्यक्रम में इसके अतिरिक्त शिविर में उपस्थित खुंडियां के सहायक एस एच ओ रघुजीत सिंह भी उपस्थित रहे, जिन्होंने मेरा युवा भारत - कांगड़ा कार्यालय के द्वारा दुर्गम क्षेत्रों में युवाओं के लिए किए जा रहे कार्यक्रमों में सहयोग देने का आश्वासन दिया।
उन्होंने बताया कि इस शिविर में युवाओं ने रक्तदान के साथ साथ सिविल डिफेन्स स्वयंसेवक हेतु भी बड़ चढ़कर अपना पंजीकरण करवा कर नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक बनने की प्रतिबधता को दोहराते हुए आपातकालीन परिस्थितियों में सक्रिय रहने का सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इसके साथ साथ विकास खंड रैत के रजोल गांव में भी युवाओं ने सिविल डिफेन्स स्वयंसेवक हेतु उत्सुकता से अपना पंजीकरण करवा कर नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक बनकर आपातकालीन परिस्थितियों में सक्रिय रहने का सहयोग देने का आश्वासन दिया।
==================================
20 मई को बिजली बंद
धर्मशाला 19 मई 2025: विद्युत उपमंडल नं॰।। के सहायक अभियन्ता रमेश धीमान ने बताया कि 11 केवी मंडल फीडर के तहत 20 मई 2025 को विद्युत लाइन के सामान्य रखरखाव के चलतेे मंडल, मसरेहड़, भडवाल, त्रैम्बलू, हरनेड़, घियाना खुरद, डगवार, खटेड़, अप्पर मनेड़, मट, अप्पर बगली, कोहाला, मटौर तथा साथ लगते क्षेत्रों में प्रातः 09ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे या कार्य की समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।
==============================
सोलन दिनांक 19.05.2025
राष्ट्रीय डेंगू दिवस के तहत गतिविधियां आयोजित

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सोलन तथा शिक्षा क्रांति संस्था द्वारा राष्ट्रीय डेंगू दिवस के तहत गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बी.सी.सी. समन्वयक राधा चौहान ने की।
उन्होंने कहा कि डेंगू मच्छर को एडीज एजीपट्टी या टाइगर मच्छर के नाम से जाना जाता है। डेंगू का मच्छर साफ खड़े पानी में पनपता है और यह मच्छर दिन के समय लोगों को काटता है। इस मच्छर के काटने के पश्चात शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता कम हो जाती है। इसके लक्षण तेज बुखार आना, सर में दर्द, मांसपेशियों व जोड़ों में दर्द, आंख के पीछे दर्द होना, आम दवा से बुखार का ना उतरना व रोगी को भूख न लगना है। नाक, मुंह, मसूड़े से खून का आना, शरीर में लाल चकते पड़ जाना भी इसके लक्षण है।
उन्होंने कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए घरों व कार्यालयों के आस-पास नालियों में पानी न जमा होने देना आवश्यक है ताकि इस मच्छर का लारवा न पनप सके। उन्होंने कहा कि पानी के सभी बर्तन, टंकी, टायरों, पशु-पक्षियों के लिए उपयोग होने वाले पानी के बर्तन को ढक कर रखें। उन्होंने कहा कि मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें।
उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का बुखार होने पर खून की जांच करवाना आवश्यक है। जांच के उपरांत सही रोग का पता चलने पर निदान सम्भव है।
शिक्षा क्रांति एवं स्वच्छता गृह के संस्थापक सत्यम ने इस अवसर पर स्वच्छता के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में परुषि प्रथम, सिमरन द्वितीय तथा कृष्णा तृतीय स्थान पर रहे।