सोलन-दिनांक 09.05.2025
आपातकालीन स्थिति के दृष्टिगत दिशा-निर्देश जारी
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने आज यहां युद्ध की आशंका के दृष्टिगत आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और सभी विभागों को इस सम्बन्ध में उचित दिशा-निर्देश जारी किए।
मनमोहन शर्मा ने सम्बन्धित अधिकारियों को ब्लैक आउट के समय प्रयोग किए जाने वाले साइरनों की जांच सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए ताकि आपात स्थिति में लोगों तक साइरन की आवाज पहुंच सके।
उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को ज़िला सोलन में स्थापित सभी सोलर लाईटों को अस्थाई तौर पर बंद करने अथवा ढकने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को आगामी आदेशों तक संवेदनशील क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटें बंद करने के निर्देश भी दिए।
उपायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारी को जवाहर पार्क में स्थापित साइरन के संचालन के लिए गृह रक्षा के जवान की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।
मनमोहन शर्मा ने अग्निशमन विभाग को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को दवाइयों का भण्डारण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ निर्धारित समयावधि के अनुसार उपलब्ध रहेंगे।
उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को शिक्षण संस्थानों, महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों में शीघ्र मॉक ड्रिल करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने ज़िला के नागरिकों को सुरक्षा की दृष्टि से बिना कार्य के सांय बाद घरों से बाहर न निकलने की अपील की है। उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया ज़िला प्रशासन द्वारा समय-समय पर दी जा रही एडवाइज़री का पालन करना सुनिश्चित बनाएं ताकि सभी सुरक्षित रह सके। उन्होंने नागरिकों से रात्रि के समय में अपने घरों की खिड़कियां ढंक कर रखने का आग्रह भी किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकुमार चंदेल, उपमण्डलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बंसल, गृह रक्षा सोलन के आदेशक संतोष, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश प्रताप सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

=========================================

आदेश जारी


उपायुक्त एवं ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सोलन के अध्यक्ष ने सुरक्षा और सावधानी के दृष्टिगत सभी पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत प्रधान, बीडीसी सदस्य एवं ज़िला परिषद सदस्यों को आदेश जारी किए हैं।
आदेशों के अनुसार सभी पंचायती राज प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को सतर्क रहने तथा रात के समय अपने-अपने घरों की लाईटें बंद रखने के निर्देश जारी करें।
आदेशों के अनुसार सभी अपने-अपने क्षेत्रों में स्थापित सभी सोलर लाइटों को गहरे रंग के कपड़े, सीमेंट की बोरी अथवा किसी अन्य ऐसे वस्त्र या सामग्री से ढकना सुनिश्चित करें ताकि प्रकाश बाहर परवर्तित न हो सके। यदि लाइटों को ढकना सम्भव न हो तो विद्युत आपूर्ति तार को अस्थाई रूप से कुछ दिनों के लिए काटना सुनिश्चित करें ताकि रात्रि के समय कोई प्रकाश उत्सर्जन न हो सके।

=======================================

सोलन,दिनांक 09.05.2025

खण्ड विकास अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित

अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन की अध्यक्षता में गत दिवस ज़िला सोलन के सभी खण्ड विकास अधिकारियों के साथ विभिन्न विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
राहुल जैन ने गत वर्ष 2024-25 के दौरान ज़िला में मनरेगा के अंतर्गत किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वित्त वर्ष 2025-26 में भी अपनी प्रगति को बनाए रखें।
उन्होंने निर्देश दिए कि विधायक व सांसद निधि तथा मनरेगा के अन्तर्गत लम्बित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी खण्ड विकास अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को ग्राम पंचायतों के लम्बित कार्यों का निरीक्षण करने के निर्देश जारी करें।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत ज़िला के समस्त गांवों को खुले में शौच मुक्त (ओ.डी.एफ) मॉडल बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में कूड़ा पृथकीकरण के लिए कम से कम एक शैड का निर्माण, सोखता गढ्ढ़ो का निर्माण, केंचुआ खाद के पिट तथा प्लास्टिक कचरे के लिए खण्ड स्तर पर स्थान चिन्हित करें।
उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के लम्बित आवासों की जियोटैगिंग करवान सुनिश्चित करें।
उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत उपयुक्त स्थल का चयन कर हिम ईरा दुकान के लिए भूमि का चयन किया जाए।
बैठक में ज़िला के समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

=========================================

सोलन ज़िला की परवाणु, बद्दी और नालागढ़ तहसीलों में
वर्तमान परिस्थिति के अनुरूप


आज रात्रि 08.00 बजे से प्रातः 06.00 बजे तक रहेगा ब्लैक आऊट

इन क्षेत्रों में सभी बाज़ार रात्रि 08.00 बजे होंगे बन्द।

औद्योगिक इकाईयों में नाईट शिफ्ट नहीं लगेगी।

सभी नागरिकों से सहयोग की अपील

(सतर्क रहें, सरकार और भारतीय सेना के निर्देशों का पालन सुनिश्चित बनाएं)
=======================================

आवश्यक निर्देश

उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने युद्ध की आशंका के दृष्टिगत सोलन ज़िला के सीमावर्ती क्षेत्र परवाणू, बद्दी व नालागढ़ के तहसील क्षेत्रों में आज रात्रि 08.00 बजे से प्रातः 06.00 बजे तक ब्लैक आउट रहेगा।
मनमोहन शर्मा ने इन स्थानों पर सभी व्यपारियों से रात्रि 08.00 बजे अपनी दुकानें बंद करने का आग्रह किया।
उन्होंने सम्बन्धित उपमण्डलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने अधिकार क्षेत्र में पंचायतों में ब्लैक आउट की अनुपालना सुनिश्चित बनाएं।
उन्होंने सम्बन्धित उपमण्डलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह उद्योगपतियों से आग्रह करें कि किसी भी उद्योग में कर्मचारियों की नाइट शिफ्ट न लगाएं।
उन्होंने उपमण्डलाधिकारी कसौली को आर्मी के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश भी दिए।
उपायुक्त ने कहा कि स्थिति के अनुसार ज़िला में और स्थानों पर भी ब्लैक आउट किया जा सकता है। उन्होंने नागरिकों से सहयोग की अपील की।