चण्डीगढ़, 27.04.25- : अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए रामदरबार युवा संगठन द्वारा गवर्मेंट मॉडल हाई स्कूल, फेस-1 के पहली से 10वीं कक्षा तकके 80 ज़रूरतमंद बच्चों को निःशुल्क स्कूल बैग वितरित किए गए। यह संगठन का पहला कार्यक्रम था जो समाजसेवा की भावना को समर्पित रहा।
इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. धर्मेन्द्र शास्त्री ने संगठन के इस नेक कार्य की सराहना की।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन के प्रधान रोहित चौटाला, उप प्रधान हिमांशु, चेयरमैन सरदार प्रीतम सिंह, उप चेयरमैन सुनील कुमार, जर्नल सेक्रेटरी विकास, नरेंद्र पाल,सोनू, आशु, रोशन, राजेश, आशीष, आशु, रवि, मोहित, अंशु, सीबी, बाबू, रोहिता, अक्षय, आकाश, बिजेंद्र, सुरिंदर आदि ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
संगठन के प्रधान रोहित चौटाला ने कहा कि कार्यक्रम में अन्य दानदाता सज्जनों ने भी सहयोग कर समाजसेवा की एक अच्छी मिसाल पेश की।संगठन ने आश्वस्त किया है कि आगे भी इस तरह के प्रयास जारी रहेंगे ताकि ज़रूरतमंद स्कूली बच्चों की मदद की जा सके।