चण्डीगढ़, 27.04.25- : सेक्टर-26 स्थित अनाज मंडी में ग्रेन मार्केट ग्रेन मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा चण्डीगढ़ व्यापार मंडल (सीबीएम) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजीव चड्ढा एवं उनकी टीम के सम्मान में एक समारोह आयोजित किया। व्यापारियों ने पुष्पमालाएं भेंट कर नई टीम का स्वागत किया और व्यापारिक हितों के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उनके समक्ष यहाँ की समस्याओं बारे भी बताया गया। नो वेंडर ज़ोन से वेंडरों को निर्धारित वेंडिंग ज़ोन में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद अवैध वेंडर अब भी सड़कों और पार्किंग स्थलों पर कब्जा किए हुए हैं, जिससे यातायात में बाधा और सुरक्षा संबंधी खतरे उत्पन्न हो रहे हैं। मार्केट कमेटी और नगर निगम द्वारा कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है। इंजीनियरिंग विभाग को 600 मीटर तक सड़क निर्माण का कार्य सौंपा गया था, किंतु अब तक कोई प्रगति नहीं हुई है। सड़कें अत्यंत जर्जर अवस्था में हैं, जिससे आवागमन में कठिनाई हो रही है। स्ट्रीट लाइट्स: स्ट्रीट लाइट सर्वे और स्थापना कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है, जिससे शाम के समय मंडी क्षेत्र में अंधेरा और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। पार्किंग स्थलों पर वेंडरों, विशेष रूप से नारियल विक्रेताओं का कब्जा है, जिसे मार्केट कमेटी सचिव का समर्थन प्राप्त प्रतीत होता है। अन्य पार्किंग क्षेत्र पर भी अस्थायी ढांचे और फड़ वालों का कब्जा है, जिससे स्थानीय नागरिकों के लिए पार्किंग असंभव हो गई है। अनेक शिकायतों के बावजूद मार्केट सचिव और प्रशासक पवित्रा सिंह द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वेंडरों को हटाकर अनाज मंडी को नो वेंडर ज़ोन बनाए रखने की योजना पर प्रभावी रूप से अमल नहीं हो पाया है, जिससे लगातार जाम और व्यवधान की स्थिति बनी हुई है।
नगर निगम और मार्केट कमेटी के बीच समन्वय के अभाव के कारण मंडी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था अत्यंत खराब बनी हुई है, जिससे व्यापारियों और ग्राहकों के स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है। मंडी के प्रवेश द्वारों की सौंदर्यीकरण और देखभाल के निर्देशों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। पेड़ों की छंटाई भी नहीं की गई है, जिससे वे सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा बने हुए हैं। मार्केट कमेटी सचिव को बार-बार लिखित शिकायतें देने के बावजूद सीवरेज संबंधी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है। मैनहोल से लगातार गंदा पानी बह रहा है, जिससे दुकानों में पानी भर रहा है, माल खराब हो रहा है और स्वास्थ्य संबंधी गंभीर खतरे उत्पन्न हो रहे हैं।संजीव चड्ढा ने जल्द इन समस्याओं को हल कराने का आश्वासन दिया।