चण्डीगढ़, 27.04.25- : आर्टस्केप्स ने एक बार फिर कला के क्षेत्र में महिलाओं को केंद्र में रखते हुए अपने प्रमुख कार्यक्रम, वार्षिक महिला कलाकार प्रदर्शनी 2025 के 11वें संस्करण का आयोजन किया। आर्ट्सकेप्स एक नॉट फॉर प्रॉफिट एनजीओ है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन आज पंजाब कला भवन, सेक्टर 16, चंडीगढ़ में पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने किया।
दृश्य कला, साहित्यिक कला, प्रदर्शन कला और साहित्य सहित विभिन्न कला रूपों में प्रतिभा को प्रोत्साहित करने, सशक्त करने और सामने लाने के लिए समर्पित, आर्टस्केप्स अपनी इस सोच को लगातार आगे बढ़ा रहा है कि कला को किस प्रकार आम जनता तक पहुँचाया जाए और जमीनी स्तर पर क्रिएटिविटी को बढ़ावा दिया जाए।
महामहिम राज्यपाल ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति और प्रेरणादायक शब्दों के साथ इस बात पर ज़ोर दिया कि एक समावेशी, संवेदनशील और प्रगतिशील समाज के निर्माण में कला की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने आर्ट्स्केप्स के इस प्रयास की भरपूर सराहना करते हुए कहा यह बड़े ही हर्ष और गर्व का विषय है कि यह संस्था पिछले 11 वर्षों से महिला कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए बड़ी शिद्दत के साथ लगी हुई है। उन्होंने कहा कि उन्हें यह जान कर बेहद खुशी हुई है कि आर्ट्स्केप्स यह प्रयास पूरी तरह से अपने स्त्रोतों के जरिए कर रही है। राज्यपाल महोदय ने कहा कि यह महज एक प्रदर्शनी ही नहीं है बल्कि महिला प्रतिभाओं के विचारों, उनकी सोच और उनके दृष्टिकोण को स्वर देने का भी प्रशंसनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि आर्ट्स्केप्स ने न केवल भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिला कलाकारों की गरिमा को बढ़ाया है।