KULLU,23.12.18-आज खेलेगा कुल्लू तभी तो आगे बढ़ेगा कुल्लू थीम को लेकर जिला एथलेटिक्स संघ कुल्लू वह क्लास लर्निंग मोहल के तत्वधान से जिला में खेलों को बढ़ावा देने के लक्ष्य से भागो कुल्लू नाम से क्रॉस कंट्री रेस करवाई गई!वार्ड नंबर 11 के टिकरा बावड़ी से शुरू करते हुए कोली बेहड से होते हुए यह रेस क्लास लर्निंग मोहल में जाके खत्म हुई!इस रेस में 200 के करीब लड़के वह लड़किओं ने भाग लिया!दौड़ को हरी झंडी अधिवक्ता महेन्द्र ठाकुर वह पंचायत सदस्य सुभाष ठाकुर द्वारा दी गई!वहीँ इस दौड़ के समापन के मुख्य अतिथि के रूप में एसी टू डी सी सनी शर्मा रहे!उनके साथ संघ के अध्यक्ष डॉ गौरव,नेहरु युवा केन्द्र के प्रमुख डॉ लाल सिंह,हिमाचल प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन से सुरेश कँवर, मोहल पंचायत की प्रधान उमा देवी,क्लास लर्निंग इंस्टिट्यूट के चेयरमैन नीरज हांडा,डायरेक्टर ज्योति किरन,टुरीज़म प्रोफेसर हीरामणि,कुल्लू जिला एथलेटिक्स संघ से उप्रधान युवराज वर्मा,अंजू बाला,खिमी राम,निशान्त वर्मा,रवि,रेखा,दविंदर,बिजू आदि उपस्तिथ रहे!
सनी शर्मा ने धावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ खेलों में भी हिस्सा लेना चाहिये!खेलों में भाग लेने से हमारे अन्दर सकारात्मक उर्जा का संचार होता है!जो कि हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए उर्जा का कार्य करती है!उन्होंने संघ के द्वारा आयोजित की गई इस प्रतियोगिता की सराहना की!
इस दौड़ में अंडर 20 पुरुष वर्ग में सुनील प्रथम,अक्षय दूसरे तथा व्यास देव तीसरे स्थान पे रहा!महिलाओं की अंडर 20 वर्ग में मेनका देवी प्रथम,दूसरे स्थान पे दया देवी,तीसरे स्थान पे पूजा रही!पुरुषों के ओपन वर्ग में पवन सिंह प्रथम,दूसरे स्थान पे रविन्दर सिंह,तीसरे स्थान पे परवीन कुमार रहे वही महिला ओपन वर्ग में गोदावरी प्रथम,दूसरे स्थान पे वनिता वह रीना तीसरे स्थान पे रही!विजेताओं के साथ तिरूपति आन्ध्र प्रदेश में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कुल्लू का प्रतिनिधित्व करने वाले 17 एथलीट्स को भी सम्मानित किया गया!इसके साथ रन फॉर फन में भी काफी प्रतिभागीओं ने हिस्सा लिया!
संघ के अध्यक्ष डॉ गौरव भारद्वाज ने बताया कि इस 5 किलोमीटर दौड़ को समाप्त करने वाले हर धावक को प्रोत्साहित करने के उदेश्य से सभी धावकों को फिनिशर मैडल से नवाजा गया है!
संघ के उपाध्यक्ष युवराज वर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पे रहने वाले धावकों को क्लास लर्निंग इंस्टिट्यूट की तरफ से मुफ्त कोचिंग भी दी जाएगी!

संघ के सदस्य वह टेक्नीकल एडवाइजर निशान्त वर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणीओं में प्रथम 6 स्थानों पे रहे धावकों का सिलेक्शन नालागड़ में 25 दिसम्बर को होने वाली प्रदेश स्तरीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता के लिए हुआ है जिसमे कुल्लू जिला से लगभग 24 धावक रवि डेंग वह युवराज की अगुआई में हिस्सा लेंगे!टीम कल नालागढ़ के लिए रवाना होगी!