चण्डीगढ़, 11.01.26- : सेक्टर 43 स्थित सीआरपीएफ, 13 बटालियन के प्रांगण में ब्रह्मकुमारी संस्था के सहयोग से “समाधान” नामक आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ब्रह्मकुमारी संस्था से जुड़े सुप्रसिद्ध आध्यात्मिक वक्ता बहन गीता, सूरज भाई, एवं रूपेश भाई ने सहभागिता की। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य, तनाव प्रबंधन, सकारात्मक सोच एवं आत्म-परिवर्तन को प्रोत्साहित करना था। वक्ताओं द्वारा राजयोग ध्यान के माध्यम से व्यावहारिक आध्यात्मिक मार्गदर्शन प्रदान किया गया, जिससे कार्मिकों को व्यावसायिक तनाव से निपटने और आंतरिक संतुलन बनाए रखने में सहायता मिले। इस मौके पर जवानों ने जीवन से जुड़े कई प्रैक्टिकल सवाल, ड्यूटी के तनाव, मानसिक संतुलन, अनुशासन और पारिवारिक तालमेल के बारे में पूछे।
सूरज भाई ने इन सभी सवालों के जवाब बहुत ही सादगी, स्पष्टता और प्रैक्टिकल उदाहरणों के साथ दिए। जवाबों से न सिर्फ समस्याओं का समाधान मिला, बल्कि जवानों का आत्मविश्वास और मनोबल भी बढ़ा।
इस अवसर पर 13 बटालियन की कमांडेंट श्रीमती कमल सिसोदिया ने उपस्थित कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि ध्यान साधना वर्दीधारी कार्मिकों के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि नियमित ध्यान अभ्यास से मानसिक दृढ़ता, भावनात्मक संतुलन एवं निर्णय क्षमता में वृद्धि होती है, जो चुनौतीपूर्ण कार्य परिस्थितियों में प्रभावी प्रदर्शन के लिए अनिवार्य है।
कार्यक्रम में अधिकारियों एवं जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा इसे अत्यंत प्रेरणादायक एवं लाभकारी बताया। कार्यक्रम के समापन पर सभी वक्ताओं को स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
बटालियन प्रशासन ने भविष्य में भी ऐसे कल्याणकारी एवं समग्र विकास उन्मुख कार्यक्रमों के आयोजन की प्रतिबद्धता व्यक्त की।