चण्डीगढ़, 23.12.25 : हिंदू पर्व महासभा, चण्डीगढ़ की बैठक संस्था के अध्यक्ष बीपी अरोड़ा की अगुआई में प्राचीन श्री हनुमान मंदिर, सेक्टर 32 ए में हुई जिसमें शहर के सभी मंदिरों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। अरोड़ा ने बताया कि अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी की मूर्ति के द्वितीय स्थापना दिवस जो कि देसी तिथि के अनुसार पौष माह की शुक्ल पक्ष की द्वादशी 31.12.2025 को है, उस दिन शहर के सभी मंदिरों में दिवाली के जश्न जैसा होना चाहिए। शहर के सभी मंदिर दिवाली की तरह सजेंगे। पिछले वर्ष की भांति इस बार भी हिंदू पर्व महासभा द्वारा सभी मंदिरों के सहयोग से एक विशाल और भव्य सामूहिक कार्यक्रम "एक शाम प्रभु श्री राम के नाम" (लाइट एंड साउंड प्रोग्राम) सेक्टर 32 ए के प्राचीन श्री हनुमान मंदिर में 17 जनवरी 2026 दिनांक शनिवार को शाम 6 बजे से लेकर 9 तक किया जाएगा, जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की लीलाओं का मंचन संवाद ग्रुप की डायरेक्टर रजनी बजाज एवं उनकी टीम के द्वारा किया जाएगा व उसके बाद सभी भक्तों एवं श्रद्धालुओं के लिए स्वादिष्ट भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

इस बैठक में वाई के सरना, लक्ष्मी नारायण सिंगला, संजीव कुमार, रतनलाल, कन्हैया गोयल, अजय कौशिक, डॉ केवल कृष्ण गोयल, राजेंद्र गुप्ता, अनुज कुमार सहगल व सभी मंदिरों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।