चंडीगढ़, 22.12.25- , संत निरंकारी पब्लिक हाई स्कूल, दुर्गापुर कोलकाता के प्रांगण में आज हाई स्कूल विभाग का शुभारंभ अत्यंत गरिमामय एवं आध्यात्मिक वातावरण में संपन्न हुआ। यह शुभ अवसर सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के पावन सान्निध्य में आयोजित एक सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से मनाया गया। इस अवसर की विशेष उपलब्धि यह रही कि विद्यालय का विस्तार करते हुए अब पब्लिक हाई स्कूल को कक्षा 11वीं एवं 12वीं तक संचालित किए जाने की शुरुआत की गई, जो शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस अवसर पर संत निरंकारी मंडल के सचिव एवं शिक्षा विभाग के प्रभारी आदरणीय श्री जोगिंदर सुखीजा ने सतगुरु माता जी का पुष्प गुलदस्ता भेंट कर हार्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान यह संदेश प्रमुख रूप से सामने आया कि विद्यालय केवल शैक्षणिक ज्ञान ही नहीं, बल्कि बच्चों के नैतिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक विकास के लिए भी निरंतर प्रयासरत है।

सतगुरु माता जी ने बाल संतों को सम्बोधित करते हुए बच्चों की सुंदर एवं भावपूर्ण प्रस्तुतियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। मिशन के अमर संदेश “कुछ भी बनो, मुबारक है, पर पहले बस इंसान बनो” को दोहराते हुए बच्चों में आध्यात्मिक जागृति लाने पर विशेष बल दिया, ताकि उनका सामाजिक एवं आध्यात्मिक उत्थान सुनिश्चित हो सके।

विद्यार्थी जीवन में इंसानियत के महत्व का जिक्र करते हुए सतगुरु माता जी ने कहा कि विद्यालय में जिस भावना के साथ बच्चों के संस्कारों का निर्माण किया जा रहा है, वह इंसानियत की नींव बचपन से रखने का श्रेष्ठ उदाहरण है। आगे चलकर बच्चे चाहे किसी भी प्रोफेशन को अपनाएं, परंतु इंसानियत हर समय उनके जीवन का आधार बनी रहनी चाहिए।

अंत में सतगुरु माता जी ने दातार से प्रार्थना की कि सभी पर कृपा बनी रहे और बच्चे न केवल सांसारिक रूप से, बल्कि मन से भी आध्यात्म से जुड़कर निरंतर प्रगति करते रहे।

आयोजन का विशेष आकर्षण विद्यालय के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ रहीं। बच्चों ने अत्यंत प्रभावशाली ढंग से एक नाटक के माध्यम से सोशल मीडिया के हमारे जीवन पर पड़ने वाले सकारात्मक और नकारात्मक प्रभावों को उजागर किया।

इस शुभ अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष एवं संत निरंकारी मंडल शिक्षा विभाग की कोऑर्डिनेटर श्रीमती रमन मनहास की भी उपस्थिति रही, जिनका मार्गदर्शन विद्यालय के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहा है।

कार्यक्रम के अंत में स्थानीय जोनल इंचार्ज श्री नामा चंद्र साहू ने सतगुरु माता जी एवं निरंकारी राजपिता जी द्वारा नवनिर्मित हाई स्कूल विभाग के शुभारंभ हेतु आभार व्यक्त किया तथा सभी उपस्थित अभिभावकों, विद्यार्थियों एवं श्रद्वालु भक्तो का धन्यवाद किया। निसंदेह यह आयोजन शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और मानवता के मूल्यों को सुदृढ़ करने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम सिद्ध हुआ।