एनजीओ भवन में मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस
हमीरपुर 02 दिसंबर। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के उपलक्ष्य पर बुधवार 3 दिसंबर को यहां एनजीओ भवन के परिसर में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
जिला कल्याण अधिकारी चमन लाल शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में उपायुक्त अमरजीत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। जिला कल्याण अधिकारी ने दिव्यांगजनों से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।
=========================================
स्वराज इंजिन्स लिमिटेड के सैकड़ों पदों के लिए आईटीआई लंबलू में साक्षात्कार 9 को
हमीरपुर 02 दिसंबर। मोहाली स्थित स्वराज इंजिन्स लिमिटेड में एसोसिएट ट्रेनी (आईटीआई) के 300 पदों और डिप्लोमाधारकों के फिक्स्ड टर्म इम्पलॉयमेंट आधार पर भरे जाने वाले 300 पदों के लिए 9 दिसंबर को आईटीआई लंबलू में साक्षात्कार लिए जाएंगे।
आईटीआई लंबलू के प्रधानाचार्य अनिल पठानिया ने बताया कि एसोसिएट ट्रेनी के पदों के लिए एमएमवी, मैकेनिक, ऑटो, ऑटो इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, टर्नर, मशीनिस्ट, मैक, डीजल, ट्रैक्टर, टूल एंड डाई मेकर और अन्य टेªडों के पासआउट हो चुके अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को 15,150 रुपये मासिक वेतन के अलावा ईएसआई और पीएफ की सुविधा भी मिलेगी।
उन्होंने बताया कि फिक्स्ड टर्म इम्पलॉयमेंट आधार पर भरे जाने वाले पदों के लिए अभ्यर्थी मैकेनिकल डिप्लोमाधारक या डिप्लोमा इन प्रोडक्शन या ऑटोमोबाइल प्रोग्राम में डिप्लोमाधारक होना चाहिए। चयनित युवाओं को 16,065 रुपये मासिक वेतन के अलावा ईएसआई, पीएफ, बोनस, नाइट शिफ्ट अलाउंस, वर्दी, एक टाइम खाना, दो टाइम चाय और कई अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।
प्रधानाचार्य ने बताया कि पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी, पहचान का प्रमाण, 4 पासपोर्ट साइज फोटो, कोविड-19 वेक्सीनेशन का सर्टिफिकेट और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 94184-50844 और कंपनी के मोबाइल नंबर 93061-97730 पर संपर्क किया जा सकता है।
=========================================
लोक कलाकारों ने दिया सड़क सुरक्षा जागरुकता का संदेश
हमीरपुर 02 दिसंबर। आम लोगों और विशेषकर, युवाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करने के लिए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय हमीरपुर द्वारा किए गए विशेष जागरुकता अभियान के तहत मंगलवार को हमीरपुर, लंबलू, बस्सी और जाहू में जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इन कार्यक्रमों के दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध सांस्कृतिक दलों के लोक कलाकारों ने गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से आम लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों के प्रति जागरुक किया।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध जीवन म्यूजिकल ग्रुप के लोक कलाकारों ने हमीरपुर शहर के भोटा चौक पर स्थित शॉपिंग कांप्लेक्स परिसर और आईटीआई लंबलू में जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत करके लोगों से यातायात के सभी नियमों की अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित करने तथा वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतने की अपील की। उन्होंने नशे से दूर रहने का संदेश भी दिया। ग्रुप के लोक कलाकारों जीवन कुमार, सोनी गिल, सतीश कुमार, सोनू, मीना कुमारी, गोविंद सिंह, पवन कुमार और नीलम कुमारी ने खूब समां बांधा।
इसी प्रकार, साहिल म्यूजिकल गु्रप के लोक कलाकारों ने विक्की बड़ोगा के नेतृत्व में बस्सी और जाहू में जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इन कार्यक्रमों में विक्की बड़ोगा के साथ रिशु ठाकुर, उपमा ठाकुर, रमेश, अमर सिंह, सुनील कुमार, अजय कुमार और विनोद कुमार ने गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा जागरुकता का संदेश दिया। उन्होंने वाहन चलाते समय हमेशा सीट बैल्ट या हैलमेट लगाने, शराब पीकर या अन्य नशा करके गाड़ी न चलाने, यातायात के सभी नियमों का पालन करने तथा नियंत्रित एवं निर्धारित गति से ही वाहन चलाने की अपील की।
======================================
महिलाओं को उनके अधिकारों से अवगत करवाएँ सम्बंधित विभाग: एडीएम अमित मैहरा
चेतना 4.0 – राष्ट्रीय लैंगिक अभियान के तहत जिला स्तरीय बैठक आयोजित
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने की अध्यक्षता
चंबा, 2 दिसंबर-जिला चंबा में नई चेतना 4.0 राष्ट्रीय लैंगिक अभियान के तहत आज बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने की। उन्होंने बताया कि यह अभियान जिले में 23 दिसंबर, 2025 तक संचालित किया जाएगा।
“अमित मैहरा ने कहा कि इस वर्ष अभियान का विषय है
महिलाएं नेतृत्व कर रही हैं समावेशी विकास के लिए, आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक विकसित ग्रामीण भारत”।
उन्होंने बताया कि नई चेतना 4.0 एक राष्ट्रीय अभियान है, जिसे ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दीनदयाल अंत्योदय योजना–राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY–NRLM) के तहत प्रत्येक वर्ष लागू किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य लैंगिक समानता को बढ़ावा देना, महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और लिंग आधारित हिंसा को रोकना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान के दौरान महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित टोल-फ्री नंबरों का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए ताकि अधिकाधिक लाभार्थी इन सेवाओं से अवगत हो सकें।
उन्होंने बताया कि अभियान को चार साप्ताहिक विषयों के आधार पर संचालित किया जाएगा जिसमें पहला सप्ताह में महिलाओं की आर्थिक योगदानकर्ता के रूप में भूमिका, दूसरा सप्ताह महिलाओं के भूमि, संपत्ति एवं कानूनी अधिकारों पर जागरूकता, तीसरा सप्ताह में महिलाओं व लड़कियों की सुरक्षा एवं गतिशीलता को बढ़ावा देने के साथ चौथा सप्ताह में महिलाओं के बिना भुगतान वाले देखभाल कार्य की मान्यता बढ़ावा देना है।
एडीएम ने कहा कि सभी विभाग समन्वयित रूप से कार्य करें ताकि जिले में अभियान का प्रभाव अधिक व्यापक और जन-सहभागिता आधारित हो सके।
बैठक में खंड विकास अधिकारी महेश चंद ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य करण हितेषी, अर्थशास्त्री विनोद कुमार सहित जिला के सभी खंड विकास अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में जुड़े रहे।