करनाल,01.12.25- वैश्विक गीता पाठ अवसर पर हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान में श्रद्धापूर्वक सामूहिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने अधिकारियों, कर्मचारियों और प्रशिक्षणार्थियों को श्रीमद्भगवद्गीता के चयनित श्लोकों का पाठ करवाया। उन्होंने कहा कि गीता केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि सम्पूर्ण मानवता के लिए जीवन–मार्गदर्शक है। विश्व की कई यूनिवर्सिटीज़ में इसे जीवन प्रबंधन, नेतृत्व, माइंड मैनेजमेंट और हैप्पीनेस साइंस के मॉडल के रूप में पढ़ाया जा रहा है। डॉ. चौहान ने गीता को धैर्य, संतुलन और सही निर्णय का शाश्वत स्रोत बताते हुए प्रतिदिन इसके अध्ययन का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि भारत की प्राचीन ज्ञान–परंपरा और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करना सभी की जिम्मेदारी है। वसुधैव कुटुंबकम् और विश्व बंधुत्व का संदेश आज अत्यंत प्रासंगिक है।

कार्यक्रम में संस्थान के संकाय सदस्यों, अधिकारियों, कर्मचारियों और प्रशिक्षुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा यह संकल्प लिया गया कि भविष्य में गीता और भारतीय सांस्कृतिक शिक्षा से जुड़े और कार्यक्रम संस्थान में आयोजित किए जाएंगे।

इस अवसर पर संस्थान के संकाय सदस्य डॉ सुशील मेहता, संदीप कुमार, कमलदीप सांगवान, गुरविंदर सिंह, संजीव कुमार, जसमेर सिंह, प्रवीन कुमार भी उपस्थित रहे।