सीएम सैनी की प्रशासनिक कार्यों में पकड़ कमजोर : दुष्यंत चौटाला
December 01, 2025 04:03 PM
हिसार, 1 दिसंबर : पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में आज भाजपा सरकार में ब्यूरोक्रेसी पूरी तरह से फेल हो चुकी है। प्रदेश में अफसरशाही इस कद्र हावी है कि आज छोटे छोटे कामों के लिए किसान व्यापारी व आमजन को प्रताडि़त किया जा रहा है।दुष्यंत चौटाला सोमवार को उकलाना के आधा दर्जन गांवों में जुलाना में आयोजित पार्टी के 8वें स्थापना दिवस का निमंत्रण देने पहुंचे। इस मौके पर अनेक नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में साथ हजार महिलाओं कि विधवा पेंशन काट दी गई, 38,000 बुजुर्गों की बुढ़ापा पेंशन काट पेंशन 200 रुपए बढ़ाने का झूठा वादा कर लोगों को परेशान किया जा रहा है। बुजुर्ग व विधवा महिलाएं समाज कल्याण विभाग व अन्य विभागों में चक्कर काटने व किसान अपनी बाढ़ व बारिश से प्रभावित फसलों के मुआवजे को पाने के लिए अधिकारियों व लापरवाही को आज कोसने को मजबूर हैं। गांव देहात व शहरों में विकास नाम कि कोई चीज नहीं है। जब प्रदेश में गठबन्धन सरकार थी तो जमीन कि रजिस्ट्री व बिजली के बिलों से होने वाले राजस्व में से 2 प्रतिशत ग्राम विकास पंचायत ओर जिला परिषद को जारी करवाने का काम किया। जिससे गांवों में करोड़ों रुपए के विकास कार्य से लोग लाभान्वित हुए हमने युवाओं के उज्वल भविष्य के लिए हरियाणा में रोजगार बिल लाकर नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण को लागू करवाया। जिसे युवा रोजगार विरोधी भाजपा सरकार ने खत्म करने का काम किया। महिलाओं को आर्थिक तौर से मजबूत करने के राशन डिपो में 33 प्रतिशत हिस्सेदारी देने का काम किया। बुढ़ापा पेंशन 2000 से 3000 कर बुजुर्गों को सम्मानित किया। परन्तु आज मुख्यमंत्री की कार्यशैली ओर सरकार की लापरवाही से प्रदेश का हर वर्ग प्रताडि़त हो रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आहवान किया कि पिछली सरकार में उनके द्वारा प्रदेश हित में किए गए कामों व पार्टी की नीतियों का अपने अपने गांवों में प्रचार कर जुलाना में आयोजित रैली का निमंत्रण दे सरकार की भ्रष्टाचार नीतियों से लोगों को अवगत करवाए। क्योंकि आज प्रदेश में बदलाव और व्यवस्था परिवर्तन का माहोल बन चुका है कांग्रेस पूरी तरह से प्रदेश से गायब है। आज आपकी लगन और की हुई मेहनत से रैली ऐतिहासिक होगी। निश्चित तौर से 2029 में जेजेपी की सरकार बनेगी। हर वर्ग के हित में फैसले लेकर प्रदेश का विकास किया जाएगा। इस अवसर पर जिला प्रभारी अनिल बालकिया, बबलू गोदारा, नरेश ब्यानाखेड़ा, तेजा किरोड़ी, देवेंद्र किराड़ा, ओमप्रकाश मंत्री, संजय खरकपुनिया, कमल कायत, रोहताश कुंडूल, कैप्टन छाजूराम, होशियार सिंह बिठमड़ा, बिंद्र बिठमड़ा, हरिकेश, गुलाब सिंह सेवड़, गजेसिंह बधावड़, अनूप, मुकेश रेड्डू, अमित रेड्डू, राहुल दहिया, मोनू मीरपुर व जेजेपी जिला प्रवक्ता रवि आहूजा सहित अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।-रवि आहूजा, जिला प्रवक्ता, जेजेपी हिसार, मोबाइल : 9253901111
For further display of news in English with photographs in JPG file on "indianewscalling.com"
CONTACT: M.M.Khanna, Web-Master cum Director
Location: 585, Shantivan Housing Coop Society,
Sector-48 A, Chandigarh-160047
Ph: 0172-4620585 , Mobiles: 09217737625 & 9877215655
Email: mmk.vvi@gmail.com & mmkhanna585@yahoo.com
Share this News/Article on Facebook Share this News/Article on Facebook