शाहपुर, 23 नवम्बर : उपमुख्य सचेतक एवं शाहपुर विधायक केवल सिंह पठानिया ने रविवार को ग्राम पंचायत ठारू के भटेच्छ में कॉमन सर्विस सेंटर और जाईका सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इन दोनों महत्वपूर्ण सुविधाओं के आरंभ होने से ठारू सहित कुल पाँच पंचायतों को सीधा लाभ मिलेगा तथा ग्रामीणों को अब आवश्यक सेवाओं के लिए शाहपुर या धर्मशाला नहीं जाना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार गरीब और आमजन की सुविधाओं के लिए प्रतिबद्ध है, और सरकार काम करने में विश्वास रखती है। अब कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से विभिन्न सरकारी सेवाएं लोगों को घरद्वार पर उपलब्ध होंगी।
कार्यक्रम के दौरान केवल सिंह पठानिया ने वनू महादेव लिंक रोड तथा महिला मंडल भवन का औचक निरीक्षण किया और चल रहे कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति को और बेहतर करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण जल उपलब्ध हो सके।
विधायक ने प्राथमिक विद्यालय के 42 छात्रों को स्कूल बैग भी वितरित किए, जिससे बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने तेजस क्रैश में शहीद हुए पायलट नमांश स्याल को दो मिनट का मौन रखकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
इस अवसर पर डीएफओ दिनेश कुमार ने माननीय मुख्य अतिथि को शाल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर थारू पंचायत प्रधान सपना देवी, उपप्रधान सुरेंद्र ठाकुर, पूर्व उपप्रधान अमित कुमार, संजीव कपूर, विजय सिंह, निर्मला देवी, अर्जुन सिंह, मनजीत सिंह, विपिन शर्मा, सहायक अभियंता बलबीर सिंह (लोक निर्माण विभाग), सहायक अभियंता आशीष कुमार (विद्युत विभाग), नायब तहसीलदार राजेंद्र पठानिया, प्राथमिक शिक्षा अधिकारी मिंटो देवी, प्रधानाचार्य अनिल जरियाल सहित विभिन्न पंचायत प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।