चंबा 21 नवंबर 2025,जिला सैनिक बोर्ड चंबा की अर्धवार्षिक बैठक गत देर सांय आयोजित की गई। उपायुक्त कार्यालय चंबा के सभागार में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा ने की। बैठक में भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण से संबंधित चिकित्सा सुविधा व कैंटीन सुविधा सहित कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर क्रम बार विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए लेफ्टिनेंट कर्नल जीएस ठाकुर ने बताया कि बैठक में निर्णय लिए गया कि ईसीएचएस की चिकित्सा सुविधा के साथ रेफरल की सुविधा प्रदान करने का प्रावधान सुनिश्चित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त ग्रोसरी की आपूर्ति के साथ-साथ अन्य आवश्यक वस्तुओं को भी लाने की कोशिश की जाएगी ताकि सैनिकों व उनके परिवारों को इसका अधिक लाभ मिल सके।
बैठक में अपराजिता चंदेल एसी टू डीसी चंबा, कैप्टन अनुमेहा पाराशर (सेवानिवृत्ति) उपनिदेशक सैनिक कल्याण चंबा, रंजन शर्मा डीएसपी चंबा, कर्नल जी एस ठाकुर, लेफ्टिनेंट कर्नल रवि वैद, कैप्टन गणेश बहादुर व तिलकराज धीमान सहित कई अन्य गैर सरकारी सदस्य भी मौजूद थे।