मनीमाजरा,21.11.25- : चण्डीगढ़ नगर निगम द्वारा मनीमाजरा टाउन में पुलिस स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क पर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। समाजसेवी एवं स्थानीय वार्ड के भाजपा प्रवक्ता रामेश्वर गिरी ने बताया कि लंबे समय से खराब पड़ी इस सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है और मरम्मत के बाद मेन सड़क को नए सिरे से बनाया जाएगा। रामेश्वर गिरी ने कहा कि इन सड़कों की हालत बेहद खराब हो चुकी थी, जिसके कारण स्थानीय लोगों और दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को लेकर व्यापार मंडल टाउन के लोगों ने प्रदर्शन किया था और स्वयं गिरी ने भी नगर निगम कमिश्नर से मुलाकात कर समस्या को तुरंत हल करने की मांग उठाई थी। गिरी ने बताया कि कमिश्नर साहब ने जनता से किए वादे को पूरा करते हुए सड़क मरम्मत का कार्य शुरू करवा दिया है।