चण्डीगढ़, 15.11.25- : भारत सरकार के देशव्यापी डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (डीएलसी) अभियान 4.0 के तहत, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), आरबीओ चण्डीगढ़ की क्षेत्रीय प्रबंधक सुश्री सुभाषिनी राय के नेतृत्व में, पेंशनभोगियों के लिए एक विशेष मेगा कैंप का आयोजन एलएचओ, सेक्टर 17 में किया।
इस शिविर का उद्घाटन कृष्ण शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक, एसबीआई एलएचओ चंडीगढ़ द्वारा किया गया। इस अवसर पर नेटवर्क महाप्रबंधक नीरज भारती और विमल किशोर भी उपस्थित रहे। आरबीओ चंडीगढ़, आरबीओ मोहाली, आरबीओ पंचकूला, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ शाखा तथा मुख्य शाखा चंडीगढ़ के अधिकारी भी इस आयोजन में सक्रिय रूप से शामिल हुए। 200 से अधिक पेंशनभोगियों ने इस शिविर में भाग लिया और बैंक अधिकारियों की सहायता से सफलतापूर्वक अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (जीवन प्रमाण) जमा किया। वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए, एसबीआई ने इस अवसर पर एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया।कार्यक्रम के दौरान, पेंशनभोगियों को डिजिटल साक्षरता और साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई, जिसमें ऑनलाइन या डिजिटल गिरफ्तारी/धोखाधड़ी से बचने के लिए सावधानी बरतने के सुझाव भी शामिल थे।
प्रतिभागियों ने इस पहल की सराहना की और भारत सरकार तथा एसबीआई को पेंशन प्रक्रिया को सरल और सुविधाजनक बनाने के लिए धन्यवाद दिया।