बलोह की महिलाओं को फास्ट फूड बनाना सिखा रहा है आरसेटी
हमीरपुर 14 नवंबर। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर की ओर से तहसील बमसन की ग्राम पंचायत बलोह में स्थानीय महिलाओं के लिए फास्ट फूड उद्यमी प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। संस्थान के निदेशक अजय कतना और स्थानीय पंचायत प्रधान लता देवी ने इस 12 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया।
सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए अजय कतना ने कहा कि इस शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद महिलाएं अपना कारोबार आरंभ कर सकती हैं। इसमें आरसेटी भी उनकी हरसंभव मदद करेगा। शिविर के दौरान प्रतिभागी महिलाओं को भोजन, वर्दी, प्रशिक्षण सामग्री और स्टेशनरी का सामान भी निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा।
शिविर के शुभारंभ अवसर पर संस्थान के फैकल्टी मैंबर विनय चौहान, संगीता और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
=======================================
विश्व मधुमेह दिवस मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय
के कांफ्रेंस हाल में डॉ प्रवीण चौधरी मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर जी
की अध्यक्षता में मनाया गया
आज दिनांक 14/11/2025 विश्व मधुमेह दिवस मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय
के कांफ्रेंस हाल में डॉ प्रवीण चौधरी मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर जी
की अध्यक्षता में मनाया गया इस मौके पर डॉ प्रवीण चौधरी जी ने उपस्थित
प्रतिभागियों को जानकारी देते हुए कहा कि मधुमेह बीमारी हमारे देश में
तेजी से फ़ैल रही है और एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या बन चुकी है बड़े
बुजुर्गों से लेकर बच्चों में भी डायबिटीज के मामले देखने में मिल रहे
हैं डायबिटीज में शरीर में ब्लड शुगर का लेवल बहुत ज्यादा बढ़ जाता है यह
शरीर में इंसुलिन हार्मोन की कमी के कारण होता है।जब शरीर इंसुलिन को सही
से इस्तेमाल नहीं कर पाता है तो हाई ब्लड शुगर की समस्या हो जाती है ऐसे
में डायबिटीज की गंभीरता को समझते हुए लोगों को इसके प्रति जागरूक करने
के लिए यह दिवस मनाया जाता है।इस बीमारी के जोखिम कारक मोटापा,
हाइपरटेंशन, एक्सरसाइज न करना, अल्कोहल, जेनेटिक्स, अनहेल्दी डाइट,
तनाव,पर्यावरणीय कारक आदि से इस बीमारी का खतरा बढ़ जाता है।
इस मौके पर जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी बीरबल वर्मा ने कहा कि डायबिटीज
से बचाव करने के लिए हमें हेल्दी डाइट फल सब्जियां, साबुत अनाज लेना
चाहिए, रोजाना एक्सरसाइज करें कम से कम 30 मिनट एक्सरसाइज करें, हेल्दी
वेट बनाये रखे, स्ट्रैस मैनेज करने के लिए ध्यान,योगा,डीप ब्रीदिंग करनी
चाहिए और समय पर निदान, नियमित हेल्थ चेकअप से जल्दी पता लगाने में मदद
मिलती है और डॉ के अनुसार अपनी दवाईयां आदि नियमित रूप से ले।इस मौके
जिला कोऑर्डिनेटर नेहा कटोच सहित 40 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया
=========================================
युवा उत्सव के लिए 17 तक करवाएं अपना पंजीकरण
हमीरपुर 14 नवंबर। युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा नेशनल यूथ फेस्टिवल-2026 के अंतर्गत राज्य स्तरीय युवा उत्सव के लिए जिला हमीरपुर की टीमों का चयन किया जाएगा।
जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी विवेक वर्मा ने बताया कि उत्सव की कुल 6 प्रतियोगिताओं-समूह लोक नृत्य, समूह लोक गान, भाषण, कहानी लेखन, कविता लेखन तथा चित्रकला के लिए प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। प्रतिभागी युवाओं की आयु 18 से 29 तक होनी चाहिए। विवेक वर्मा ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के इच्छुक युवा 17 नवंबर सायं पांच बजे से पहले हमीरपुर स्थित जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कार्यालय में अपना पंजीकरण सुनिश्चित करें।
========================================
हेल्पर भर्ती के लिए साक्षात्कार 15 और 17 को: अक्षय शर्मा
ऊना, 14 नवंम्बर। मैसर्ज ब्याल एडप्ट प्राइवेट लिमिटेड हिमाचल प्रदेश द्वारा आया हेल्पर के 136 महिला पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोज़गार अधिकारी अक्षय शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह साक्षात्कार 15 और 17 नवंम्बर को उप-रोज़गार कार्यालय अम्ब में प्रातः 10ः00 बजे से शुरू होगा।
उन्होनें बताया कि इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 45 वर्ष निर्धारित की है, जबकि न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं उत्तीर्ण होना अनीवार्य है। चयनित अभ्यर्थियों का नियुक्ति स्थान अम्ब व गगरेट होगा, जिन्हें वेतन कंपनी द्वारा निर्धारित नियमानुसार मिलेगा। इच्छुक आवेदक अपने बायोडाटा सहित शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, रोज़गार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड, अनुभव प्रमाण पत्र के मूल दस्तावेजांे के साथ दो पासपोर्ट साइज़ फोटो अवश्य लाएं।
इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए 9317819600 पर सम्पर्क किया जा सकता है। साक्षात्कार में भाग लेने वाले उम्मीदवार को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
==============================================
*गगरेट में स्मार्ट विनिर्माण और डिजिटल रूपांतरण पर कार्यशाला का आयोजन*
गगरेट( ऊना), 14 नवम्बर. औद्योगिक क्षेत्र गगरेट स्थित मिनी कॉमन सुविधा केंद्र (सीएफ़सी) में शुक्रवार को स्मार्ट विनिर्माण और डिजिटल रूपांतरण विषय पर एक महत्त्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के उद्यमियों, उद्योग प्रतिनिधियों और सरकारी अधिकारियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का आयोजन सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (सीईएल) द्वारा भारत सरकार के सहयोग से स्थानीय उद्योगों में इंडस्ट्री 4.0 पहल को अपनाने को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया था।
जिला उद्योग केंद्र (डीआईसी) ऊना की प्रबंधक कमला देवी ने कहा कि डीआईसी एमएसएमई इकाइयों को सरकारी योजनाओं, प्रोत्साहनों और तकनीकी उन्नयन सहायता से जोड़ने में निरंतर सक्रिय भूमिका निभा रहा है। उन्होंने उद्योगों से नवीन तकनीकों के उपयोग के माध्यम से गुणवत्ता सुधार और प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने का आह्वान किया।
गगरेट औद्योगिक संघ के अध्यक्ष प्रमोद और महासचिव सुरेश तथा औद्योगिक संघ अंब के अध्यक्ष गौतम ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छोटे और मध्यम उद्योगों के लिए डिजिटल भविष्य की दिशा में मार्ग प्रशस्त करते हैं। उन्होंने उद्योग इकाइयों से स्मार्ट विनिर्माण, स्वचालन और डिजिटल तकनीकों को अपनाने का आव्हान किया।
कार्यक्रम के दौरान सीईएल के तकनीकी विशेषज्ञों ने स्वचालन, इंटरनेट आधारित उपकरण (आईओटी), कृत्रिम बुद्धिमत्ता और आंकड़ा-आधारित निर्णय प्रणाली जैसी तकनीकों का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि इन तकनीकों से उत्पादन प्रक्रिया अधिक कुशल बनती है, मशीन बंदी में कमी आती है और उत्पादकता में उल्लेखनीय वृद्धि होती है।मिनी कॉमन सुविधा केंद्र (सीएफ़सी) गगरेट को इस अवसर पर एक सशक्त संसाधन केंद्र के रूप में प्रस्तुत किया गया, जो साझा मशीनरी, तकनीक और प्रशिक्षण सुविधाएँ उपलब्ध कराता है। इससे स्थानीय एमएसएमई इकाइयाँ बिना भारी निवेश के आधुनिक उत्पादन तकनीकों का उपयोग और प्रशिक्षण प्राप्त कर सकती हैं।
उद्यमियों ने कारखानों में डिजिटलीकरण, ऊर्जा दक्षता, पूर्वानुमान आधारित रखरखाव और कागजरहित कार्य प्रणाली अपनाने में गहरी रुचि दिखाई। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे प्रशिक्षण और तकनीकी सहयोग कार्यक्रम जारी रखने की आवश्यकता व्यक्त की।