चण्डीगढ़, 14.11.25- : पंजाब के राज्यपाल एवं चण्डीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया से आज पंजाब राज भवन में हरियाणा भाजपा युवा मोर्चा के मीडिया सह प्रभारी एवं समाजसेवी व उद्योगपति दीपक गर्ग की अगुआई में नंदी गौ सेवा सदन, पंचकूला के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की एवं उनसे चंडीगढ़ में गौ सेवा के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू करवाने का आग्रह किया जिससे गायों की सुचारु सेवा हो सके एवं गौशाला के माध्यम से लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो सके।
प्रशासक से चर्चा के दौरान उनके द्वारा पूर्व में किए गए कार्यों की भी चर्चा की गई जिससे चंडीगढ़ को बेहतरीन शहर बनाने के उनके प्रयासों की चर्चा की गई। पहले के मुकाबले उनके शासनकाल में चंडीगढ़ में लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हुई है और चंडीगढ़ के शहरवासी उनके शासनकाल में काफी खुशहाल हुए हैं।
चंडीगढ़ में कई मंदिरों को भूमि आवंटित करने के मामले में हो रही देरी एवं अधिक कलेक्टर रेट होने को लेकर भी चर्चा की गई जिस पर राज्यपाल ने यह आश्वासन दिया कि बहुत जल्द ही वह अपने अधिकारियों के साथ मीटिंग कर इस पर निर्णय लेंगे।
नंदी गौ सेवा सदन, पंचकूला के प्रतिनिधिमंडल में पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक से मुलाकात करने वालों में दीपक गर्ग के साथ समाजसेवी दीपक शर्मा, संजीव कुमार, ओम प्रकाश राय व सुरेंद्र गोयल उपस्थित रहे। चंडीगढ़ की बेहतरी के साथ कई सामाजिक विषयों पर प्रशासक चंडीगढ़ से चर्चा हुई जिसे उन्होंने बहुत ही ध्यानपूर्वक सुना एवं जल्द ही इस विषय पर काम करने की बात कही।