चंबा, 12 नवम्बर-उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया 14 नवंबर से चम्बा प्रवास पर रहेंगे
विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि केवल सिंह पठानिया 14 नवम्बर को दोपहर चुवाड़ी–जोत–चंबा मार्ग का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने बताया कि उप मुख्य सचेतक दोपहर बाद प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त चंबा–भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग-154A के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण करेंगे इसके पश्चात वह भरमौर में राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और उनका रात्रि ठहराव भरमौर में रहेगा।
15 नवम्बर को केवल सिंह पठानिया प्रातः 10-बजे अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कार्यालय भरमौर में जल शक्ति, लोक निर्माण विभाग, विद्युत बोर्ड व विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ आयोजित होने वाली समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के पश्चात भरमौर हेलीपैड में राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस के समापन समारोह में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के साथ विशेष अतिथि के रूप में शामिल रहेंगे।उप मुख्य सचेतक सायं 4 बजे भरमौर से डलहौज़ी के लिए प्रस्थान करेंगे और उनका रात्रि ठहराव डलहौज़ी में रहेगा।
17 नवम्बर को केवल सिंह पठानिया 11बजे डलहौज़ी से रैत (जिला काँगड़ा) के लिए प्रस्थान करेंगे।