चण्डीगढ़, 06.11.25 : सीआरपीएफ कैंप, हल्लोमाज़रा में श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गया जिसमें डीआईजी रामसुखपाल सिंह ने संगतों को गुरु नानक देव जी के दर्शाय मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। रागियों ने सिख आरती गगन मै थाल रव चंद दीपक बने, तारिका मण्डल जनक मोती, धूप मल-आनलो पवण चवरो करे, सगल बनराय फूलन्त जोती, कैसी आरती होय भव-खण्डना तेरी आरती गाकर पधारी संगतों को निहाल कर दिया।
इस अवसर पर 5 सिग्नल बटालियन कमांडेंट विशाल कंडवाल और कमांडेंट विक्रम सिंह भी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों व जवानों ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को माथा टेका व श्रद्धापूर्वक शब्द कीर्तन का श्रवण किया। बाद में सभी ने प्रसादा ग्रहण किया।