शाहपुर, 2 नवम्बर-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रैत में आज चार दिवसीय फैडरेशन कप क्लासिक एवं इक्विप्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 का शुभारंभ कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चौधरी चंद्र कुमार ने किया। इस अवसर पर शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक, उपाध्यक्ष पावरलिफ्टिंग ऑफ इंडिया तथा अध्यक्ष एचपीपीए केवल सिंह पठानिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक योजनाएं लागू कर रही है। खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है, ताकि उन्हें और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरणा मिले। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता सुधार पर भी जोर देते हुए कहा कि सरकार बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा और खेल के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
मंत्री ने इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के सुचारू संचालन हेतु एक लाख रुपये देने की घोषणा की तथा विद्यालय में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए इक्कीस हजार रुपये की अतिरिक्त राशि देने की घोषणा की।
उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शाहपुर क्षेत्र के लिए यह गौरव की बात है कि राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिता रैत में आयोजित की जा रही है। उन्होंने देशभर से आए प्रतिभागियों का स्वागत किया और उन्हें आश्वस्त किया कि आयोजन के दौरान उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। उन्होंने बताया कि रैत में डे बोर्डिंग स्कूल की स्थापना के लिए पहली किश्त के रूप में 1.50 करोड़ रुपये की धनराशि प्राप्त हो चुकी है।
चार दिवसीय इस चैंपियनशिप में देशभर के लगभग 200 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य शमशेर भारती ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य आगंतुकों का स्वागत किया।
पावरलिफ्टिंग ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सतीश कुमार ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि चार दिनों तक चलने वाली यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध होगी।
इस अवसर पर ओबीसी टीम शाहपुर ने सुरेश पटाकू के नेतृत्व में कृषि मंत्री को शाल और टोपी भेंटकर सम्मानित किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त सचिव विस गोवर्धन, एसडीएम शाहपुर करतार चंद, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा अजय समयाल, कांग्रेस नेता डी.डी. शर्मा, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय एवं प्रदीप बलौरिया, जिप सदस्य रितिका शर्मा, पावरलिफ्टिंग प्रतिनिधि अजीत कुमार व ध्रुव कुमार, पूर्व प्रधान पिंटू परमार, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अध्यापक, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।