SOLAN,25.09.25-आज जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के चेयरमैन एडवोकेट मुकेश शर्मा ने बैंक की चंडी शाखा के नए भवन परिसर का लोकार्पण किया। यह शाखा लंबे समय से सन 1978 से पुराने भवन में संचालित हो रही थी, जिसे अब आधुनिक सुविधाओं से युक्त और आकर्षक नए भवन में शिफ्ट किया गया है। इस शाखा को नए भवन में लब्दील करने के लिए बीते 18 से 19 सालों से प्रयास हो रहे थे जिसे इस कार्यकाल में पूरा कर लोगों की आज समर्पित किया गया।
इस अवसर पर चेयरमैन मुकेश शर्मा ने कहा कि बैंक सदैव अपने ग्राहकों को बेहतर बैंकिंग सेवाएं और सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी बताया कि जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक की सभी शाखाओं को न केवल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है बल्कि उन्हें आकर्षक रूप भी दिया जा रहा है, ताकि ग्राहकों और बैंक कर्मचारियों को एक सकारात्मक और उत्साहजनक वातावरण मिल सके।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस नए भवन परिसर में चंडी शाखा के ग्राहकों को और अधिक सुविधाजनक सेवाएं प्राप्त होंगी तथा स्थानीय लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम में बैंक के निदेशक लाज किशोर, प्रबंध निदेशक पंकज सूद, सीनियर मैनेजर गुरमीत सिंह, चंडी शाखा के मैनेजर महेंद्र कुमार, चंडी के प्रधान बलवंत ठाकुर सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। सभी ने बैंक के इस प्रयास की सराहना की और इसे क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताया।