चण्डीगढ़, 03.08.25- : जीएमएसएच, सेक्टर 16 की नर्सिंग स्टॉफ ने तीज का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास से मनाया जिसमें नर्सिंग अधीक्षक सुरिंदर कौर, कार्यवाहक मैट्रन चंदर लता, एसएमओ सीमा, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी एलीन चंद, रेणुका रॉबिन व मल्कियत कौर, नर्सिंग अधिकारी सरोज बाला, आस्था और पिंकी व मैट्रन अमरजीत कौर आदि उपस्थित रहे। सभी ने पंजाबी एवं हरियाणवी लोकगीत गाए तथा डांस करके रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।