S0LAN, 10.07.25-आज दिनांक 10-07-2025 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ग्रेड-ए) सोलन हिमाचल प्रदेश में निदेशालय, तकनीकी शिक्षा एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण; सुंदरनगर के निर्देशानुसार एप्रिल सेक्टर के अंतर्गत आने वाले व्यवसायों के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा स्व-निर्मित परिधानों में फैशन शो/ रैंप वॉक का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नवनीत ढिमरी, डिप्टी मैनेजर; CSR PidiliteIndustries रहे, उन्होंने इस कार्यक्रम का सफल आयोजन के लिए प्रधानाचार्य, संबंधित ट्रेड अनुदेशिका श्रीमति तेनजिन डोल्मा, सहयोगी आयोजकों व प्रशिक्षणार्थियों को बधाई दी ओर कहा कि भविष्य में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होना चाहिए ताकि प्रशिक्षणार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके तथा आमजन रोजगार के प्रति प्रेरित हो सकें। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया तथा पिडिलाइट इंडस्ट्रीज की तरफ से भविष्य में हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी तथा संस्थान स्तर पर पिडिलाइट इंडस्ट्री की तरफ से पूर्व की भांति निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का आश्वासन दिया।
संस्थान के प्रधानाचार्य श्री ललित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन विभाग के दिशानिर्देशानुसार किया गया है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्राओं द्वारा वर्ष भर के प्रशिक्षण दौरान स्व-निर्मित परिधानों को प्रदर्शित करना है जिससे कि न केवल उनका मनोबल बड़े साथ ही साथ संबंधित व्यवसाय के प्रति आमजन को अवगत कराया जा सके। प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि आज का यह कार्यक्रम न केवल छात्राओं के हुनर को प्रदर्शित करता है बल्कि उनके उज्वल भविष्य को भी दर्शाता है। उन्होंने संबंधित ड्रेस मेकिंग ट्रेड अनुदेशिका, श्रीमति तेनजिन डोल्मा व समस्त सहयोगी आयोजकों को इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने के लिए बधाई दी।
संस्थान के वर्ग अनुदेशक श्री कर्मजीत सिंह ने मुख्य अतिथि श्री नवनीत ढिमरी, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (CSR PROJECT), प्रशिक्षण पर्यवेक्षक पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (CSR PROJECT) रोहित ठाकुर, संस्थान के प्रधानाचार्य, वर्ग अनुदेशक, कार्यालय अधीक्षक, संबंधित ट्रेड अनुदेशिका श्रीमति तेनजिन डोल्मा तथा, अन्य सहयोगियों व गणमान्य व्यक्तियों का इस रैंप वॉक/स्टेज शो को सफ़ल बनाने हेतु बधाई दी तथा आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में स्विंग टेक्नोलॉजी की छात्राओं द्वारा स्वनिर्मित परिधानों को रैंप पर आकर्षक अंदाज में प्रदर्शित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छात्राओं द्वारा किया गया रैंप वॉक था जिसमें उन्होंने पारंपरिक परिधानों से सुसज्जित होकर मंच पर अपना प्रदर्शन किया। मुख्य परिधानों में जैसे साड़ी, काफ्तान, लहंगा, गाउन, रेजता, इंडियन ड्रेस, वेस्टर्न ड्रेस, इंडो वेस्टर्न ड्रेस इत्यादि परिधानों का प्रदर्शन किया गया। इस रैंप वॉक/स्टेज शो को 08 राउंड्स में संपन्न करवाया गया तथा सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मिस कुसुम को प्रथम, मिस पलक ठाकुर को द्वितीय पुरस्कार तथा श्वेता को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में संस्थान के वर्ग अनुदेशक श्री अनिल कुमार ठाकुर, श्री कर्मजीत सिंह, संबंधित ट्रेड अनुदेशिका श्रीमति तेनजिन डोल्मा व अन्य विभिन्न ट्रेडों के अनुदेशकों, ट्रेनर्स, कार्यालय स्टॉफ के इलावा संस्थान के लगभग 250 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।