निसिंग, 12.11.24- अमेरिका के हालिया राष्ट्रपति चुनाव में भारतीय मूल के अमेरिकी डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में अधिक मजबूती के साथ खड़े नजर आए। यह कहना है अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लेखक, फिल्म निर्माता और पत्रकार विजय राणा का। बीबीसी हिंदी समाचार सेवा के संपादक रहे लंदन निवासी विजय राणा रेडियो ग्रामोदय के कार्यक्रम ग्रामोदय लाइव में भाजपा प्रवक्ता डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान से बातचीत कर रहे थे। समसामयिक वैश्विक घटनाक्रम पर चर्चा के इस सत्र में ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद भारत, चीन और बांग्लादेश सहित विभिन्न देशों पर पड़ने वाले संभावित प्रभावों पर खुलकर चर्चा हुई। इंग्लैंड में प्रधानमंत्री के पद तक पहुंचे पहले भारतीय ऋषि सुनक के उत्थान और उनके द्वारा इंग्लैंड के इतिहास के पन्नों पर छोड़ी गई निशानी ऊपर भी इस वार्ता में चर्चा हुई।
डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि विजय राणा कई दशकों से लंदन में रहते हुए भी भारतीय संस्कृति, परंपराओं और मान बिंदुओं पर लगातार काम कर रहे हैं। हाल ही में काशी विश्वनाथ परिसर में की गई उनकी दुर्लभ छायाचित्र पर आधारित पुस्तक खासी चर्चा का विषय बनी है। वह इसी प्रकार की एक पुस्तक परियोजना पर काम शुरू कर चुके हैं जिसकी विषय वस्तु भगवान श्री कृष्ण की लीला भूमि वृंदावन को बनाया गया है।