ग्रामीण स्वयं रोजगार प्रशिक्षण संस्थान बालू में एचआईवी-एड्स से सम्बन्धित जागरूकता शिविर आयोजित
September 04, 2024 04:53 PM
चंबा, 4 सितंबर-स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से भारतीय स्टेट बैंक के ग्रामीण स्वयं रोजगार प्रशिक्षण संस्थान बालू में प्रशिक्षणर्थियों को एचआईवी-एड्स से सम्बन्धित जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हरित पुरी ने बताया कि एचआईवी एड्स एक लाइलाज बीमारी है तथा इसका बचाव एकमात्र जागरूकता ही है। उन्होंने कहा कि बचाव इलाज से बेहतर होता है I
उन्होंने इस बीमारी के फैलने के कारणों और इससे बचाव के बारे सभी प्रशिक्षणर्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी से अगवत करवाया ।
उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति को समय-समय पर अपने स्वास्थ्य एवं एच आई वी की स्वेच्छा से जांच करवानी चाहिए I
डॉ हरित पुरी ने बताया कि जिले मे गर्भवती स्त्रियों की एचआईवी जांच विशेष रूप से की जाती है I उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर आईसीटीसी चंबा, भरमौर,किहार और चुवाडी में एचआईवी की जांच निशुल्क जांच की जाती है और जानकारी को विभाग द्वारा गोपनीय रखा जाता है I
उन्होंने बताया कि 15 साल से 49 साल के उम्र बाले समूह में सबसे ज्यादा एचआईवी से लोग ग्रसित हैं। इसलिय समय-समय पर अपनी मुफ्त जाँच ICTC में करवानी चाहिए I अधिक जानकारी के लिए नेशनल एड्स कंट्रोल आर्गेनाईजेशन द्वारा जारी 1097 टोल फ्री नंबर पर कॉल करके एचआईवी -एड्स के प्रति जानकारी हासिल की जा सकती है I
For further display of news in English with photographs in JPG file on "indianewscalling.com"
CONTACT: M.M.Khanna, Web-Master cum Director
Location: 585, Shantivan Housing Coop Society,
Sector-48 A, Chandigarh-160047
Ph: 0172-4620585 , Mobiles: 09217737625 & 9877215655
Email: mmk.vvi@gmail.com & mmkhanna585@yahoo.com
Share this News/Article on Facebook Share this News/Article on Facebook