अपने परिसरों से करें ‘स्वच्छता ही सेवा’ की शुरुआत: अमरजीत सिंह
हमारे स्वभाव और संस्कार में हो स्वच्छता, डीसी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
14 सितंबर से एक अक्तूबर तक मनाया जाएगा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा
हमीरपुर 04 सितंबर। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत इस वर्ष भी 14 सितंबर से एक अक्तूबर तक आयोजित किए जाने वाले ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े के दौरान जिला हमीरपुर में भी व्यापक सफाई अभियान चलाया जाएगा। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बुधवार को यहां डीआरडीए के हॉल में ग्रामीण विकास विभाग और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके इस पखवाड़े के लिए विभिन्न गतिविधियों की रूपरेखा तय की।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष उक्त पखवाड़े के लिए ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ का विषय दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारे स्वभाव और संस्कार में ही स्वच्छता होनी चाहिए। तभी यह अभियान सही मायनों में सफल साबित होगा। उपायुक्त ने कहा कि सभी विभाग अपने-अपने कार्यालय परिसरों से स्वच्छता ही सेवा की शुरुआत करके आम लोगों के समक्ष उदाहरण प्रस्तुत करें।
उन्होंने कहा कि 14 सितंबर को पखवाड़े के शुभारंभ अवसर पर सफाई अभियान के साथ-साथ आम लोगों को जागरुक करने के लिए अन्य गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। अभियान के प्रथम चरण में स्वच्छता में आम लोगों की भागीदारी पर फोकस किया जाएगा। 15 सितंबर को सभी पंचायतों में विशेष ग्राम सभा होगी, जिसका मुख्य मुद्दा संपूर्ण स्वच्छता ही रहेगा। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन के शैल्फ भी मंजूर किए जाएंगे।
दूसरा चरण संपूर्ण स्वच्छता के लिए समर्पित रहेगा। इस दौरान कूड़े के हॉट स्पॉट्स चिह्नित करके इन्हें साफ किया जाएगा। जलस्रोतों की भी सफाई की जाएगी। उपायुक्त ने ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, शहरी विकास, युवा सेवाएं एवं खेल, जल शक्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास और अन्य विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे इस सफाई अभियान में पंचायत जनप्रतिनिधियों, महिला मंडलों, युवा मंडलों, अन्य सामाजिक संगठनों और विद्यार्थियों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने बताया कि तीसरे चरण में सफाई कर्मचारियों और सफाई मित्रों के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें उनके स्वास्थ्य की जांच की जाएगी तथा उन्हें विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ा जाएगा। पखवाड़े के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले विभागों, संस्थाआंे और आम लोगों को 2 अक्तूबर को गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर पुरस्कृत किया जाएगा। उपायुक्त ने इस अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों से सुझाव भी आमंत्रित किए।
बैठक में एडीएम राहुल चौहान और डीआरडीए की परियोजना अधिकारी अस्मिता ठाकुर ने पखवाड़े के लिए प्रस्तावित गतिविधियों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।
=====================================
एचपीआरसीए में विभिन्न पदों के लिए दस्तावेजों का सत्यापन 9 को
हमीरपुर 04 सितंबर। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) हमीरपुर ने कॉपी होल्डर पोस्ट कोड-982, सेनिटरी सुपरवाइजर पोस्ट कोड-986, वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर (पैटर्न मेकिंग) पोस्ट कोड-992, साइकोलॉजिस्ट एवं रिहेबिलिटेशन ऑफिसर पोस्ट कोड-994 और वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर (आर्किटेक्चर) पोस्ट कोड-997 के पदों की भर्ती प्रक्रिया के तहत दस्तावेजों की सत्यापन प्रक्रिया 9 सितंबर को निर्धारित की है। पोस्ट कोड-982 और 986 की सत्यापन प्रक्रिया सुबह साढे दस बजे आरंभ होगी। पोस्ट कोड-992 और 994 की सुबह 11 बजे तथा पोस्ट कोड-997 की सत्यापन प्रक्रिया साढे 11 बजे शुरू की जाएगी।
आयोग के प्रशासनिक अधिकारी जितेंद्र सांजटा ने बताया कि दस्तावेजों की सत्यापन प्रक्रिया के लिए चयनित अभ्यर्थियों के रोल नंबरों का विवरण आयोग की वेबसाइट एचपीआरसीए.एचपी.जीओवी.इन पर उपलब्ध करवा दिया गया है। अभ्यर्थियों को दस्तावेजों के सत्यापन के लिए सभी संबंधित प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियां व इनकी दो-दो छाया प्रतियां, स्वयं सत्यापित प्रतियां और पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना होगा। जितेंद्र सांजटा ने बताया कि इस संबंध में सभी अभ्यर्थियों को ईमेल और मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भी सूचित किया गया है।
=======================================
अभदयाल में जमीन आवंटन के प्रस्ताव पर आपत्तियां आमंत्रित
हमीरपुर 04 सितंबर। तहसील हमीरपुर के मौजा जंगल के मुहाल अभदयाल में गौ माता सदन संस्था को गौशाला के निर्माण के लिए खसरा नंबर 241 में कुछ सरकारी भूमि लीज पर आवंटित करने का प्रस्ताव है।
एसडीएम मनीष कुमार सोनी ने बताया कि इस जमीन के आस-पास रहने वाले लोगों को अगर इस लीज आवंटन पर कोई आपत्ति हो तो वह इसे 30 दिन के भीतर एसडीएम कार्यालय में दर्ज करवा सकते हैं।
एसडीएम ने बताया कि 30 दिन के बाद कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।
==================================
भरेड़ी में वन विभाग की लकड़ी और घास की नीलामी 10 को
हमीरपुर 04 सितंबर। वन रेंज अघार के अंतर्गत विभिन्न जंगलों की घास और टीका छत्तर कलां, टिक्करी घुरालां और लडेहरा में पड़ी लगभग 53 क्विंटल आम की बालन लकड़ी की नीलामी 10 सितंबर को सुबह 11 बजे भरेड़ी स्थित वन विभाग के विश्राम गृह परिसर में होगी।
वन मंडल हमीरपुर के वन उप अरण्यपाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह नीलामी प्रक्रिया एसीएफ हमीरपुर की अध्यक्षता में पूर्ण की जाएगी। नीलामी के नियमों एवं शर्तोंं के संबंध में वन रेंज कार्यालय अघार में संपर्क किया जा सकता है।