*पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान को लेकर बैठक आयोजित
*उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की अध्यक्षता
चंबा, 6 अगस्त-उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में ज़िला सैनिक कल्याण कार्यालय के तत्वावधान में पूर्व सैनिक लीग के सदस्यों की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में आज एक बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक में जिला चंबा से संबंधित विभिन्न पूर्व सैनिक लीग के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने भाग लिया।
उपायुक्त ने पूर्व सैनिकों को ज़िला मुख्यालय में सीएसडी कैंटीन तथा
ईसीएचएस की सुविधा दोबारा शुरू करने को लेकर उपनिदेशक सैनिक कल्याण को मामला उच्च अधिकारियों को प्रेषित करने के निर्देश दिए ।
मुकेश रेपसवाल ने पूर्व सैनिक लीग के सदस्यों की मांग पर लीग द्वारा कैंटीन सुविधा आरंभ करने को लेकर भूमि उपलब्ध करवाने के आग्रह पर विभागीय औपचारिकताओं को पूर्ण कर मामला प्रेषित करने को कहा ।
उन्होंने ज़िला रोजगार अधिकारी को पूर्व सैनिकों के निर्धारित कोटे से भरी जाने वाली विभिन्न विभिन्न रिक्तियों के पोस्ट कोड की सूची उपनिदेशक सैनिक कल्याण कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश दिए ।
उपायुक्त ने कहा कि उपनिदेशक सैनिक कल्याण कार्यालय तथा पूर्व सैनिक लीग के सदस्यों द्वारा सभी सेवानिवृत सैनिकों को पूर्व सैनिक लीग में शामिल करने के लिए विशेष प्रयास किए जाने चाहिए ताकि उन्हें भी विभिन्न योजनाओं से लाभ मिल सके ।
उपायुक्त ने पूर्व सैनिक लीग के सदस्यों की मांग पर ज़िला सैनिक कल्याण कार्यालय चंबा तथा सैनिक विश्रामगृह चूवाड़ी के परिसर के सामने स्थानीय लोगों द्वारा वाहनों की पार्किंग से हो समस्याओं का जल्द समाधान करने की बात कही ।
बैठक में उपनिदेशक ज़िला सैनिक कल्याण कैप्टन अनुमेहा पराशर ने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से पूर्व सैनिकों के कल्याण एवं उनकी विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर किए जा रहे विभिन्न कार्यों का व्योरा रखा।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त पीपी सिंह, पूर्व सैनिक लीग के सदस्यों में आनरेरी कैप्टन तिलक राज धीमान, आनरेरी कैप्टन सुरजीत ठाकुर, आनरेरी
कैप्टन योगराज,आनरेरी लेफ्टिनेंट कमल सिंह, आनरेरी सूबेदार मेजर विक्रम सिंह, हवलदार करण सिंह तथा हवलदार दिनेश कुमार उपस्थित रहे ।
==================================
9 अगस्त को चलेगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का प्रथम चरण – उपायुक्त
पंचायती राज संस्थाएं लोगों को करेंगी जागरूक
चंबा, 6 अगस्त -उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत 9 अगस्त को ज़िला में प्रथम चरण का आयोजन किया जाएगा । जिसमें सभी शिक्षण संस्थानों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को एल्बेंडाजोल तथा विटामिन ए की दवाइयां खिलाई जाएगी।
वे आज राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा को लेकर उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे ।
मुकेश रेपसवाल ने कृमि मुक्ति दिवस को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार की गई कार्य योजना की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने बताया कि 16 अगस्त को अभियान के तहत मोप अप राउंड का आयोजन भी किया जाएगा
उन्होंने अभियान के तहत विभिन्न विभागीय और संस्थाओं की भूमिका एवं उत्तरदायित्व को लेकर दिशा-निर्देश देते हुए पंचायती राज संस्थाओं से ग्रामीण स्तर पर जानकारी और जागरूकता को लेकर आवश्यक कदम उठाने को कहा । उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को इस दौरान सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका सुनिश्चित बनाने के भी निर्देश दिए।
उपायुक्त ने उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा एवं उच्च शिक्षा से 9 अगस्त को सभी स्कूली विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित बनाने को भी निर्देशित किया ।
ज़िला एवं खंड स्तर पर अभियान के दौरान प्रभावी निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को लेकर भी उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जालम भारद्वाज ने बताया कि ज़िला में 6 से 19 वर्ष तक के 16498 बच्चों तथा युवाओं को कृमि नाशक एल्बेंडाजोल दवाई खिलाई जाएगी तथा 5 वर्ष की आयु तक के 48467 शिशुओं तथा किशोरों को एल्बेंडाजोल तथा विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी । साथ में उन्होंने यह भी बताया कि अभियान को लेकर खंड स्तर पर सभी आवश्यक प्रबंध व्यवस्था को पूर्ण कर लिया गया है ।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास राकेश चौधरी सहित विभिन्न खंड चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे ।
==================================
मिशन वात्सल्य के तहत अनुमोदन समिति की बैठक आयोजित
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की
अध्यक्षता
10 पात्र बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना के अंतर्गत लाभान्वित करने की स्वीकृति प्रदान
चंबा, 6 अगस्त-उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में आज मिशन वात्सल्य के तहत प्रायोजन और पालन-पोषण देखभाल अनुमोदन समिति की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया ।
उपायुक्त ने बैठक में जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा चयनित 10 पात्र बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना के अंतर्गत लाभान्वित करने की स्वीकृति प्रदान की l
मुकेश रेपसवाल ने संबंधित अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में 72 हजार से कम तथा शहरी क्षेत्रों में 96 हजार रूपयों से कम वार्षिक आय अर्जित करने वाली विधवा महिलाओं, निराश्रित बच्चों तथा गंभीर बीमारियों से ग्रसित अभिभावकों के बच्चों को भी इस योजना का हिस्सा बनाए जाने को निर्देशित किया । साथ में उन्होंने मिशन वात्सल्य के तहत प्रचार-प्रसार को लेकर भी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
बैठक में ज़िला बाल संरक्षण अधिकारी ने अवगत किया कि वर्तमान में मिशन वात्सल्य के तहत ज़िला में 41 बच्चों को योजना से लाभान्वित किया जा रहा है।
साथ में उन्होंने यह भी बताया कि फोस्टर केयर के तहत 6 लड़के-लड़कियां तथा स्पॉन्सरशिप के तहत18 लड़के व 17 लड़कियों को मिलाकर कुल 35 बच्चों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है ।
बैठक में ज़िला कार्यक्रम एवं बाल संरक्षण अधिकारी राकेश कुमार, बाल संरक्षण अधिकारी रिंकू शर्मा, बाल संरक्षण अधिकारी संस्थागत देखरेख अजय कुमार, बाल कल्याण समिति सदस्य निशा कुमारी , एजुकेशन सोसाइटी चंबा से चमन कुमार , जिला बाल संरक्षण इकाई से सामाजिक कार्यकर्ता निशांत कुमार व डाटा एनालिस्ट धर्मेंद्र शर्मा उपस्थिति रहे।
====================================
चंबा 6 अगस्त 2024,
परियोजना अधिकारी-डीआरडीए का नया नाम जिला विकास अधिकारी - ओम प्रकाश।
जिला स्तर के कार्यालय परियोजना अधिकारी - डीआरडीए को प्रदेश सरकार द्वारा नया नाम जिला विकास अधिकारी दिया गया है। यह जानकारी जिला विकास अधिकारी चंबा ओम प्रकाश ने दी है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव द्वारा इस संबंध में 26 जुलाई 2024 को अधिसूचना जारी की गई है, जिसके पश्चात जिला विकास अधिकारी चंबा द्वारा उपायुक्त चंबा सहित सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों तथा अन्य जिला स्तर के सभी कार्यालय प्रमुखों को 2 अगस्त को जारी पत्र द्वारा सूचित कर दिया गया है।