भरमौर में एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना के विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित

*लोक निर्माण तथा शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने की बैठक की अध्यक्षता,

*वित्त वर्ष 2024 25 के दौरान आईटीडीपी के तहत भरमौर में खर्च होंगे 48.2 करोड रुपए - विक्रमादित्य सिंह


चंबा 1 अगस्त 2024,जिला चंबा के उप मंडल मुख्यालय भरमौर में एकीकृत जनजाति विकास परियोजना (राज्य योजना मद) के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता लोक निर्माण विभाग तथा शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने की। बैठक में विक्रमादित्य सिंह ने क्षेत्र में निर्माणाधीन सड़कों, पुलों, पेयजल योजनाओं तथा मल निकासी योजना सहित अन्य विभागों से संबंधित विकास कार्यों की कार्य प्रगति बारे विस्तृत समीक्षा की तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार प्रदेश जनजातीय, दूरदराज तथा कठिन भौगोलिक परिस्थितियों वाले क्षेत्रों में विकास कार्य को गति प्रदान करने के लिए विशेष प्रयास कर रही है तथा इसी मकसद से उनके द्वारा स्वयं प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जाकर विकास कार्यों का जायजा लिया जा रहा है ताकि न्यूनतम समय में अवधि में इन्हें पूरा कर क्षेत्र वासियों को लाभान्वित किया जा सके। लोक निर्माण विभाग व शहरी विकास मंत्री ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना के राज्य योजना मद के तहत भरमौर क्षेत्र में 48.2 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं उन्होंने बताया कि भरमौर क्षेत्र में सड़कों व पुलो के निर्माण पर 16.63 करोड रुपए तथा पेयजल व मल निकासी योजना पर 11.49 करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं।
विक्रमादित्य ने कहा कि सड़क सुविधा से वंचित 100 से 200 की आबादी वाले गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के चौथे चरण में जनजातीय क्षेत्र भरमौर की तीन तथा नाबार्ड के अंतर्गत सात सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि राजगुंधा - बड़ा बंगाल संपर्क सड़क मार्ग को प्राथमिकता के आधार बनाया जाएगा। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता, समयबद्धता और पारदर्शिता सुनिश्चित बनाना प्रदेश सरकार की पहली प्राथमिकता है। लोक निर्माण विभाग की ओर से किए जा रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए वे स्वयं फील्ड में जा कर कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के साथ प्रदेश सरकार कोई समझौता नहीं करेगी। उन्होंने बताया कि विभाग के क्वालिटी कंट्रोल विंग को मजबूत किया गया है तथा उन्हें जगह-जगह पर चल रहे निर्माण कार्यों की निरंतर गुणवत्ता जांचने के लिए नमूने लेने के निर्देश दिए गए हैं ताकि गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जा सके। बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मीत शर्मा ने जानकारी दी कि राजकीय महाविद्यालय भरमौर के निर्माणाधीन भवन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है केवल सीलिंग से संबंधित कार्य शेष है जिसे एक माह के भीतर पूरा कर दिया जाएगा। बैठक में विभिन्न विभागों के कार्य निष्पादन में अधिकारियों व कर्मचारियों के रिक्त पदों के कारण आ रही कठिनाइयों बारे भी गहन विचार विमर्श किया गया। इसके अलावा चालू मानसून सीजन के दौरान आपदा के संभावित खतरे से निपटने की तैयारीयों बारे भी बैठक में चर्चा की गई। इससे पूर्व विक्रमादित्य सिंह ने भरमौर स्थित सुप्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक 84 मंदिर में शीश नवाया तथा क्षेत्र व प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अमित भरमौरी,एचआरटीसी निदेशक मंडल के सदस्य सुरजीत कुमार, एसडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता दिवाकर पठानिया, जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता हरमिंदर सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मीत शर्मा सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे
================================

विक्रमादित्य सिंह ने हिक्किम नाला में पुल निर्माण की रखी आधारशिला
निर्माण कार्यों पर 3 करोड़ की धनराशि होगी व्यय
विद्युत उपकेंद्र ड़ल्ली में स्थानीय स्तर पर विद्युत आपूर्ति के लिए स्थापित किए जाएं उपकरण —विक्रमादित्य सिंह
लोक निर्माण तथा शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज होली घाटी के
चोली-क्वारसी संपर्क सड़क मार्ग में हिक्किम नाला पर बनने वाले स्टील ट्रस पुल निर्माण की आधार शिला रखी।

चंबा 1 अगस्त 2024,उन्होंने कहा कि 68 मीटर लंबे स्पेन वाले इस पुल के निर्माण कार्यों पर 3 करोड़ की धनराशि व्यय होगी तथा ग्राम पंचायत क्वारसी के लोगों को सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा।
विक्रमादित्य सिंह ने जन समस्याओं का समाधान करते हुए हिमाचल प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन के अधिकारियों को ड़ल्ली गांव में निर्माणाधीन विद्युत उपकेंद्र से क्षेत्र के लोगों को विद्युत आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए 33 केवीए क्षमता के आवश्यक उपकरण स्थापित करने को कहा।
लोक निर्माण तथा शहरी विकास मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को कुलेठ घार में भूस्खलन के स्थाई समाधान को लेकर आपदा न्यूनीकरण कार्यों के तहत कार्य योजना तैयार करने को निर्देशित किया । साथ में उन्होंने अंदरलाग्रां पुल निर्माण को लेकर भी विभागीय प्रक्रिया आरंभ करने के निर्देश दिए ।
विक्रमादित्य सिंह ने स्थानीय लोगों की मांग पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लामू में अतिरिक्त भवन बनाने तथा रिक्त चल रहे पदों को जल्द भरने का आश्वासन भी दिया ।
उन्होंने इस दौरान निर्माणाधीन ज्युरा पुल का निरीक्षण किया तथा विभागीय अधिकारियों को निर्माण प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए ।
लोक निर्माण तथा शहरी विकास मंत्री का इस दौरान खड़ामुख, गरोला, ज्युरा, लामु तथा हिलिंग गांव में स्थानीय लोगों द्वारा गर्म जोशी के साथ स्वागत किया । इस अवसर पर पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी, वरिष्ठ प्रवक्ता राज्य कांग्रेस कमेटी अमित भरमौरी,सदस्य निदेशक मंडल राज्य पथ परिवहन निगम सुरजीत भरमौरी, पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ब्रह्मानंद ठाकुर, अध्यक्ष ज़िला युवा कांग्रेस कमेटी सुनाभ सिंह पठानिया, एडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग दिवाकर सिंह पठानिया, अधिशासी अभियंता मीत शर्मा, हमींदर् चौणा, सहायक अभियंता तेजू राम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
============================
लोक निर्माण तथा शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने स्थगित किया जिला चंबा का शेष दौरा।
हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी बारिश के कारण हुई तबाही-विक्रमादित्य सिंह
चंबा 1 अगस्त 2024,लोक निर्माण तथा शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने चंबा जिले के तीन दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन 1 अगस्त को अपना दौरा स्थगित कर दिया तथा सांयकाल शिमला के लिए रवाना हो गए।
गत दिवस जिला कुल्लू, मंडी तथा शिमला सहित हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हुई भारी बारिश तथा बादल फटने की घटनाओं से प्रदेश में हुई भारी तबाही के वजह से उन्होंने 1 अगस्त की शाम को मिंजर मेले की सांस्कृतिक संध्या में शामिल होने तथा 2 अगस्त को जिला चंबा के सभी कार्यक्रम भी स्थगित कर दिए हैं। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हुई भारी बारिश के कारण कुल्लू मंडी तथा शिमला सहित पूरे प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी तबाही के कारण जान माल को भारी नुकसान हुआ है। इसलिए ऐसे क्षेत्रों में तुरंत राहत पर बचाव कार्य को आरंभ किया जा रहा है जिसके लिए उन्हें जिला चंबा का तीन दिवसीय दौरा बीच में छोड़कर जाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सूखने इस विषय में आज ही शिमला में एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है तथा विभिन्न संस्थाओं व विभागों को तुरंत राहत में बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि शिमला जिला के रामपुर तथा कुल्लू जिला के मणिकर्ण घाटी में ज्यादा नुकसान की खबरें हैं। उन्होंने कि ऐसी स्थिति में राहत व बचाव कार्यों के साथ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर आम आदमी को राहत पहुंचाना सरकार की पहली प्राथमिकता है इसलिए उनके द्वारा जिला चंबा का शेष प्रवास कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। लोक निर्माण मंत्री ने कहा क्योंकि सबसे ज्यादा नुकसान सड़कों का होता है। उन्होंने कहा कि आपदा के समय में समाज के सभी वर्गों का दायित्व है कि सरकार और प्रशासन के साथ मिलकर लोगों की सेवा करें और इस मुश्किल समय में उनका सहारा बनें।