सैनिक कल्याण बोर्ड की त्रैमासिक बैठक आयोजित
सैनिक कल्याण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा

मंडी, 18 जुलाई। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में गत बैठक की समीक्षा की गई। जिनमें कोटली में सैनिक समुदाय भवन, सैनिक सदन रिवालसर, बल्ह, करसोग, चच्योट, जंजैहली में शहीद नायक किशोरी लाल तथा बल्ह के टांवा में शहीद सिपाही टेक चंद के स्टैच्यू लगाने बारे चर्चा की गई ।
उपायुक्त ने बैठक में सदनों के निर्माण मामलों पर चर्चा करते हुए सैनिक कल्याण बोर्ड के उप-निदेशक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि इन मामलों को आगे बढ़ाया जा सके।
उन्होंने कहा कि सैनिक लीग की मांग पर मंडी के संकन गार्डन में स्थित शहीद स्मारक में सैनिकों के सम्मान में एक अतिरिक्त शौर्य दीवार का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने एसडीएम तथा सैनिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक को इसका प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए ताकि जिला के सभी शहीदों के नाम इस पर अंकित किए जा सके।
इसके अतिरिक्त बैठक में सैनिकों के लिए चल रहे पॉलीक्लीनिक, कंटीन तथा सैनिक से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद, आईएएस प्रोबेशनर चंद्र प्रकाश, उप-निदेशक, सैनिक कल्याण विभाग कर्नल एमके गुलेरिया, जिला योजना अधिकारी हरीश कुमार, सैनिक लीग के पदाधिकारियों के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

===================================

भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय संचार ब्यूरो, मंडी द्वारा दो दिवसीय एकीकृत संचार और आउटरीच कार्यक्रम भारत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की प्रचार-प्रसार करने मण्डी दिनांक आयोजन किया जाएगा।
MANDI,18.07.24-भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय संचार ब्यूरो, मंडी द्वारा दो दिवसीय एकीकृत संचार और आउटरीच कार्यक्रम भारत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की प्रचार-प्रसार करने मण्डी दिनांक आयोजन किया जाएगा।
आज दिनांक 18 जुलाई को प्रथम दिन का कार्यक्रम जवाहर नवोदय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पण्डोह में एक चित्रकला प्रतियोगिता , स्लोगन लेखन प्रतियोगिता और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से भी छात्रों को भारत सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई ।
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल के प्रिंसिपल एस.डी. शर्मा ने छात्र-छात्राओं को भारत सरकार की कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी और कार्यक्रम की सरहाना की।
कार्यक्रम प्रभारी राजवीर सिंह ने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता मे छात्र-छात्राओं से प्रश्न पूछे।
चित्रकला प्रतियोगिता में कुमारी गुंजन, कुमारी पलक और रूद्रास, स्लोगन लेखन में मास्टर अंकित ठाकुर, मिलन और कु. दीपाली ने क्रमश प्रथम, द्वितीय ,तृतीय स्थान हासिल किया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ उपस्थित थे।
===============================
सिंगल यूज प्लास्टिक पाए जाने पर 14 हजार रुपये का जुर्माना

मंडी, 18 जुलाई । हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, क्षेत्रीय कार्यालय मंडी के क्षेत्रीय अधिकारी विनय कुमार ने आज पंडोह क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध को प्रभावी ढंग से सुनिश्चित करने के लिए पंडोह बाजार में औचक निरीक्षण किया।
यह जानकारी देते हुए विनय कुमार ने बताया कि इस दौरान पंडोह में 30 दुकानों के निरीक्षण किये गए। उन्होंने बताया कि दो दुकानों में 6 किलो 200 ग्राम प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया गया तथा संबंधित दुकानदारों के 14 हजार रुपये के चालान किए गए ।
इस अवसर पर उन्होंने व्यापारियों को प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध बारे जागरूक भी किया।