*हरियाणा सरकार में प्रॉपर्टी आईडी के नाम पर करोड़ों रुपए का घोटाला करके जनता को नाजायज परेशान किया जा रहा है- बजरंग गर्ग
*सरकार प्रॉपर्टी आईडी बनाने वाली कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके उनसे पैसे की रिकवरी करनी चाहिए- बजरंग गर्ग
*सरकार द्वारा प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र व पोर्टल लागू करने से जनता में बड़ी भारी नाराजगी है- बजरंग गर्ग
*हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आने पर प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र व पोर्टल को खत्म किया जाएगा- बजरंग गर्ग
*हरियाणा में कानून व्यवस्था का दिवाला पिट चुका है- बजरंग गर्ग
*कांग्रेस पार्टी द्वारा जिला कार्यकर्ता सम्मेलन 13 जुलाई को हिसार अनाज मंडी में होगा- बजरंग गर्ग
हिसार, 09.07.24- हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता व जिला कन्वीनर बजरंग गर्ग ने पत्रकार वार्ता में कहा कि 13 जुलाई को हिसार अनाज मंडी में कांग्रेस पार्टी द्वारा जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। जिस सम्मेलन में मुख्य अतिथि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदय भान करेंगे। वशिष्ठ अतिथि लोकसभा के सांसद भाई जयप्रकाश जेपी होंगे और इस सम्मेलन में जिला के सभी नेता भाग लेंगे। बजरंग गर्ग ने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। आज प्रदेश की जनता भाजपा सरकार से दुखी है और भाजपा सरकार से मुक्ति चाहती है। श्री गर्ग ने कहा कि सरकार ने प्रॉपर्टी आईडी के नाम पर जनता को 2 साल से लाइनों में लगा रखा है और प्रॉपर्टी आईडी के नाम पर करोड़ों रुपए का घोटाला किया है। सरकार को प्रॉपर्टी आईडी बनाने वाली जयपुर की याशी कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके रुपए की रिकवरी करनी चाहिए। जबकि नगर निगम हाउस में प्रॉपर्टी की सर्वे गलत करने के कारण याशी कंपनी को भुगतान ना करने का प्रस्ताव पास करके सरकार को प्रस्ताव भेजने के बावजूद भी सरकार द्वारा याशी कंपनी को करोड़ों रुपए की पेमेंट करने से सीधे तोर पर घोटाले की बू आती है। नगर निगम भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है। नगर निगम के अधिकारी प्रॉपर्टी आईडी को ठीक करवाने के नाम पर जनता से पैसा वसूलने का काम कर रहे हैं इतना ही नहीं प्रॉपर्टी सिल करने के नाम पर व्यापारी व आम जनता से नगर निगम के अधिकारी मोटा पैसा वसूलने का काम कर रही है। यहां तक की हरियाणा में सरकारी विभागों में बिना सेवा शुल्क दिए कोई काम नहीं होता है। यहां तक की तहसीलों में तो इतना बुरा हाल है बिना रिश्वत दिए रजिस्ट्री व इंतकाल तक नहीं होता है। बजरंग गर्ग ने कहा कि आज किसान व आढ़ती पोर्टल से दुखी है और आम जनता परिवार पहचान पत्र लागू करने से बड़ी परेशान है। हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर सबसे पहले प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र व पोर्टल को खत्म किया जाएगा। 500 रुपए रसोई गैस सिलेंडर, 300 यूनिट बिजली फ्री व 6000 रुपए बुढ़ापा पेंशन दी जाएगी। बजरंग गर्ग ने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ झूठी घोषणाएं व जुल्मों की सरकार है। भाजपा सरकार ने अपने 9.5 साल के कार्यकाल में महंगाई व बेरोजगारी बढ़ाने के सिवाएं जनता के हित में कोई भी कार्य नहीं किया है। हरियाणा में कानून व्यवस्था का दिवाला पिट चुका है। हरियाणा में हर रोज फिरौती, हत्या, लूटपाट व चोरियों की वारदातें होने से प्रदेश के व्यापारी व आमजनता में सरकार के प्रति बड़ा भारी रोष है।
इस अवसर पर हिसार विधानसभा के प्रतेक्षक प्रवेश त्यागी, नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन हनुमान ऐरन, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता छत्रपाल सोनी, कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष संतोष जून,अमर गुप्ता, सोनू लंकेश, सतीश शेरावत जोली, चंद्रभान काजला, संजीव कुमार, भरत सोनी, व्यापार मंडल के प्रदेश सचिव निरंजन गोयल, प्रदेश युवा प्रभारी राहुल गर्ग, संजीव भोजराज आदि प्रतिनिधि मौजूद थे।