चण्डीगढ़ : जाट सभा, चण्डीगढ की कार्यकारिणी की मीटिंग का आयोजन संस्था के अध्यक्ष डॉ एमएस मलिक, आईपीएस (सेवानिवृत), पूर्व पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में किया गया जिसमें संस्था द्वारा चलाई जा रही जाट सभा, चण्डीगढ़, जाट सभा पंचकूला व सर छोटू राम सेवा सदन, कटरा के वार्षिक लेखा जोखा व संस्थाओं द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सामाजिक व कल्याणकारी गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत कि‌या गया। जाट सभा अध्यक्ष ने उपस्थित सभी सदस्यों को एकजूट होकर सभी सामाजिक व विभिन्न परोपकारी कार्यक्रमों मे भाग लेने को प्रेरित किया और बसंत पंचमी उत्सव के सफल अयोजन पर सभी का धन्यवाद किया व भविष्य में भी राष्ट्र व समाज हित में कार्यक्रम बेहतर तरीके से आयोजन करने के लिए आहवान किया।

इस दौरान जाट सभा कटरा (जम्मू) में निर्माणाधीन सर छोटूराम यात्री निवास पर निर्माण कार्यों और आगामी कार्यक्रम पर विस्तार से मंथन किया गया। अध्यक्ष महोदय ने बताया कि कटरा यात्री स्थल पर पांच कमरों का निर्माण कार्य हो चुका है और माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिये यात्री भवन पर आशिंक विश्राम को व्यवस्था शुरू कर दी गई है। सभा के प्रधान व सदस्यों द्वारा दीनबंधु सर छोटूराम की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर देश की आन बान सुरक्षा के लिये जीवन न्योछावर करने करने वाले सैनिकों को याद किया गया। इसके साथ ही जाट सभा के कुछ दिवंगत सदस्यों की आत्मिक शंति के लिये शोक व्यक्त किया। इस अवसर महासचिव बीएस गिल, सचिव आरके मालिक, उपाध्यक्ष जय पाल पुनिया व वित्त सचिव राजेंदर खरब सहित समस्त कार्यकारिणी उपस्थित रही।