19 जून को बिजली बंद
मंडी, 17 जून। विद्युत उपमंडल बग्गी के अंतर्गत आने वाले खीऊरी, राजगढ़, सटोह, बंगलोह, खादला, भीऊरा, घट्टा, कुम्मी, चवारी, द्रल, सकरोहा, गागल, सिहन, चतरोर व इनके आसपास के क्षेत्रों में 19 जून को सुबह 9ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक एच टी लाइन का रखरखाव व पेड़ों की कांट छाँट के कार्य के चलते बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमंडल बग्गी के सहायक अभियन्ता ई. दिना नाथ चौहान ने दी। उन्होंने इस दौरान जनता से सहयोग की अपील की है।

=====================================

सोलन -दिनांक 17.06.2024

ई.वी.एम. तथा वी.वी.पैट. मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच आयोजित

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 51-नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के उप-चुनाव के दृष्टिगत आज ईलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों (ई.वी.एम.) तथा वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वी.वी.पैट) की प्रथम स्तरीय जांच अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय कुमार यादव की अध्यक्षता में की गई।
इस अवसर पर राष्ट्रीय भारतीय कांग्रेस की संधीरा दुल्टा तथा शिवदत्त ठाकुर, भारतीय जनता पार्टी से चन्द्रकांत शर्मा सहित तहसीलदार निर्वाचन ऊषा चौहान, नायब तहसीलदार दीवान सिंह ठाकुर उपस्थित थे।