चण्डीगढ़, 26.05.24- : सेक्टर-35 के बंग भवन में बुद्ध पूर्णिमा के मौके को श्री नारायण पूजा से मनाया गया। इस मौके पर श्री नारायण और गौतम बुद्ध के साथ साथ मां लक्ष्मी और कुबेर देवता की पूजा पुरोहित सुनील चैटर्जी ने की। उन्होंने पहले पूजा-अर्चना करते हुए कथा पाठ किया, फिर पुष्पांजलि और शांतिजल देकर प्रसाद बांटा। पुरोहित सुनील चैटर्जी ने बताया कि नारायण पूजा का विधान सुख, शांति और साथ शारीरिक के लिए है जिससे सभी के समृद्धि आए। इसलिए पांच पान पत्ता, पांच सुपारी, पांच जनेऊ, पांच केले व मिठई और पांच सिक्के नारायण पूजा में चढ़ाए जाते हैं। इसमें सीजनल फल-फ्रूट, नारियल, चावल, लड्‌डू आदि मिठाई से पांच, सात और नौ भोग देवी देवताओं को दिए जाते हैं। और आखिर में आरती करके नारियल, केले, चीनी, आटा, दूध, किश्मिश और बताशे से मिलाकर प्रसाद बांटा जाता है।