हमीरपुर 24 मई। लोकसभा आम चुनाव-2024 और विधानसभा उपचुनाव में आदर्श आचार संहिता की अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित करने तथा चुनाव में धनबल और बाहुबल का प्रयोग रोकने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। इसके लिए विभिन्न टीमों की तैनाती के अलावा भारत निर्वाचन आयोग ने पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए हैं जोकि स्वयं फील्ड में लगातार नजर रख रहे हैं।
जिला हमीरपुर के बड़सर विधानसभा क्षेत्र और जिला ऊना के कुटलैहड़ तथा गगरेट विधानसभा क्षेत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक एवं वर्ष 2011 बैच की आईआरएस अधिकारी मीनू सिंह बिष्ट ने वीरवार रात को बड़सर, कुटलैहड़ और जिला ऊना के विभिन्न चेक पोस्टों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने चेक पोस्टों पर तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों को लगातार सतर्क रहने के निर्देश दिए।
मीनू सिंह बिष्ट ने फील्ड में तैनात एफएसटी और एसएसटी टीमों को सभी आने-जाने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखने तथा इन वाहनों की चेकिंग के निर्देश भी दिए।