NAINA DEVI, 24.05.24-श्री नयना देवी जी के विधायक रणधीर शर्मा व झंडूत्ता के विधायक जीत राम कटवाल ने कहा है प्रदेश में कांग्रेस की सरकार एक जूठी सरकार है ! इस सरकार ने हिमाचल की भोली भाली जनता को ठगा है !जुठ के सहारे से ये बनी सरकार सब जगह फैल है !

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु ने बिलासपुर जिला में सिर्फ वोट लेने के लिए आते है डेढ़ साल में बिलासपुर जिला को एक पैसा नहीं दिया सिर्फ अपना दुःख रोते रहे !और तो और मुख्यमंत्री एक बार भी श्री नयना देवी जी आशीर्वाद लेने भी नहीं आये ! जो भाजपा के समय जितने संसथान खोले गए उनको भी बंद कर दिया !जुठ बोलने वाली इस सरकार ने हिमाचल प्रदेश की भोली भाली जनता को जूठे वादे कर के सरकार बनाई ! आज इनके विधयाक इनकी पार्टी को छोड़ कर भाग गए !उन्हांने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जहां यह झूठी गारंटी की बात करते थे मुफ्त बिजली, पेंशन देने की बात करते थे वो बात तो छोड़िये लेकिन पिछली सरकार द्वारा चलायी गयी योजनाओं को भी पूरा नहीं कर पा रही है। हिमकेयर योजना के तहत आईजीएमसी के 92 करोड़ रुपए, टाडा मेडिकल कॉलेज 107 करोड़ रूपए और पीजीआई चंडीगढ़ की 30 करोड़ रूपए की देनदारी इस सरकार की बची हुई है और जो लोग इलाज के लिए अस्पतालों में इस कल्पना से गए थे कि आयुष्मान व हिमकेयर योजना का हमारा कार्ड है परन्तु वहाँ से निराश होकर ही लोग निकल रहें है। आयुष्मान भारत में प्रदेश का जो हिस्सा होता है उसको देने में भी यह सरकार नाकाम हुई हैं और हद तो तब हो गयी की जो ऐम्ब्युलन्स हमारे रोगियां को गांव से फ्री में ले करके आती थी और उसके लिए भारत सरकार का जो बजट आता था उस बजट के लिए यहाँ का पिछला जो एक्सपेंडिचर था वो भेजना पड़ता था और प्रदेश का हिस्सा देना पड़ता था वो भी अभी तक नहीं दे पाए उल्टा दिल्ली से 15 लाख की पेनल्टी बहुत चिंता का विषय है प्रदेश के अस्पतालों में जरूरतमंदो को फ्री की सर्जरी, दवाइयों की सुविधा भी बंद है और आइजीएमसी जो फ्री दवाइयां की सुविधा मिलती थी उसका बकाया भी अभी तक शेष हैं जिसके कारण गरीब लोगों तक ये दवाइयों की सुविधा नहीं मिल रही है और लोग निराशा से भटक रहें है।उन्होंने कहा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश को अपना परिवार मानते हैं। उन्होंने कभी भी राजनीतिक द्वेष भावना से काम नहीं किया। 2014 में उनके प्रधानमंत्री बनने के समय हिमाचल में कांग्रेस की सरकार थी। इसके बावजूद भाजपा के मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मौजूदा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के आग्रह पर उन्होंने बिलासपुर को एम्स जैसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान का तोहफा दिया। हाइड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज के साथ ही फोरलेन का निर्माण किया गया। अनुराग ठाकुर के प्रयासों से ही अब भानुपल्ली-बिलासपुर रेलवे लाइन का काम भी युद्ध स्तर पर चल रहा है। अनुराग ठाकुर द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्यों की सूची बेहद लंबी है, लेकिन मुख्यमंत्री समेत कांग्रेस के अन्य नेताओं ने अपनी आंखों पर राजनीतिक चश्मा चढ़ा रखा है। वे झूठ का सहारा लेकर जनता को गुमराह करना चाहते हैं, लेकिन प्रबुद्ध जनता सब-कुछ जानती है।