चंडीगढ़, 22 मई। पूर्व डिप्टी सीएम एवं जेजेपी के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि जेजेपी ने सरकार में रहते हुए प्रदेश में चहुंमुखी विकास पर फोकस किया था और बिना भेदभाव के सब जगह समान रूप से विकास कार्य करवा कर दिखाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से सड़कों का विकास किया गया। वे बुधवार को फरीदाबाद और गुड़गांव में जेजेपी लोकसभा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार के दौरान स्थानीय लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद और गुरुग्राम में लंबे समय से राष्ट्रीय पार्टियों ने जनता से सिर्फ वोट लिए है, लेकिन उसके बदले भाजपा-कांग्रेस ने क्षेत्र को विकास के मामले में पीछे रखने का काम किया। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यहां बड़े-बड़े कारखाने लगने चाहिए थे लेकिन इस दिशा में राष्ट्रीय पार्टियों द्वारा कोई प्रयास नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि अब लोगों के पास अवसर है कि वे चहुंमुखी विकास के लिए जेजेपी को चुने। गुड़गांव में जेजेपी उम्मीदवार ने शहर में विशाल रोड शो करके स्थानीय लोगों से वोट की अपील की।

इससे पहले पलवल के धतीर, मिंडकौला, दीघोट गांवों में उमड़ी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि फरीदाबाद ग्रीवेंस कमेटी की बैठक अध्यक्षता करते हुए उन्होंने यहां के लोगों की समस्याओं का निवारण किया था। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गांव मिंडकौला से जननायक चौधरी देवीलाल का पुराना नाता रहा हैं और ग्रामीणों की मांग पर जेजेपी ने वहां भव्य विश्राम गृह बनवाने का काम किया। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि फरीदाबाद से राष्ट्रीय पार्टियों के जो भी सांसद बने, उन्होंने पलवल जिले के साथ विकास कार्यों में सदा भेदभाव किया है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे जेजेपी उम्मीदवार को यहां से सांसद बनाकर भेजे ताकि फरीदाबाद लोकसभा का समान रूप से विकास करवाने की संसद में मजबूती से पैरवी की जा सके। इस असवर पर जेजेपी उम्मीदवार नलिन हुड्डा और राहुल यादव फाजिलपुरिया ने कहा कि वे जनता की उम्मीदों पर पूरा खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि जनता अपना कीमती वोट देकर उन्हें सांसद के रूप में जनता की सेवा करने का अवसर दें। जगह-जगह पर स्थानीय लोगों द्वारा दुष्यंत चौटाला का जोरदार स्वागत किया गया।