*अपार स्नेह के लिए हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता का ज़िंदगी भर कर्जदार: अनुराग ठाकुर

*ऐसा कोई बचा नहीं, जिसे कांग्रेस ने ठगा नहीं: अनुराग ठाकुर

*जब जब चुनाव आया, सभी कार्यकर्ता अनुराग बन गए और कमल ही खिलाया: अनुराग ठाकुर

*हिमाचल में भाजपा लगाएगी जीत का चौका छक्का: अनुराग ठाकुर

हमीरपुर 11 मई 2024-भारतीय जनता पार्टी द्वारा शनिवार को हमीरपुर के ऐतिहासिक गांधी चौक में आयोजित विजय संकल्प मेगा रैली के दौरान उपस्थित जन सैलाब को संबोधित करते हुए हमीरपुर लोकसभा के प्रत्याशी अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी हिमाचल में जीत का चौका व छक्का लगाएगी। आज गांधी चौक एक ऐतिहासिक जनसभा का गवाह बना जहां अनगिनत भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपार उत्साह से, गगनभेदी नारों से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र को नई ऊर्जा से भर दिया। मैं पूरे जीवन भर आज कार्यकर्ताओं से मिले प्यार, दुलार और उनकी गर्मजोशी को भूल नहीं पाऊँगा । अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि मैं अपने लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का दिल से आभार और धन्यवाद व्यक्त करता हूं, क्योंकि आपने मुझे लगातार अपनी सेवा करने का मौका भी दिया। मैं भावुक हो जाता हूँ जब कहते हैं कि आप केंद्र और देश में मेहनत करो आपके लिए अपने-अपने पोलिंग बूथ पर हम मेहनत करेंगे। जब जब चुनाव आया, सभी कार्यकर्ता अनुराग बन गए और कमल ही खिलाया। मैं आप सब की इस मेहनत को प्रणाम करता हूं। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश व संगठन को वर्षों तक आदरणीय धूमल जी ने सींचा और संवारा है। आदरणीय शांता जी ने पार्टी को प्रदेश में सत्ता तक पहुंचाया है। तो भाई जयराम ठाकुर जी ने भी पूर्व सरकार में प्रदेश की सेवा में कोई कमी नहीं छोड़ी है और इस बार हमें फिर से एक बार मौका मिल रहा है ताकि हम इस प्रदेश की सेवा कर सकें। जनता का अपार प्रेम और आशीर्वाद ही मेरे 20 वर्षों की कमाई और पूंजी है।

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा वह पार्टी है जो 1950 में किए गए वायदे को भूली नहीं, सक्षम होने पर 2019 में भी उसको पूरा करके दिखाती है जैसे धारा 370 हटाना, तीन तलाक को खत्म करना और राम मंदिर निर्माण करना। यही नहीं राम मंदिर निर्माण के साथ-साथ भव्य सोमनाथ धाम काशी विश्वनाथ धाम केदारनाथ धाम और साथ में ही उज्जैन में महाकाल लोक का निर्माण मोदी सरकार ने करवाया है। हमने राम मंदिर बनवाया लेकिन कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के कुछ नेता कहते हैं कि हम फिर से मस्जिद बनवाएंगे और सनातन को कुचलना की बात करते हैं मुगल आकर चले गए अंग्रेज आकर चले गए लेकिन सनातन को नहीं खत्म कर पाए अब कांग्रेस भी जाएगी। सनातन है सनातन था और सनातन ही हमेशा रहेगा।

अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस को झूठी गारंटीयों के मुद्दे पर गिरते हुए कहा कि “ऐसा कोई बचा नहीं जिसको कांग्रेस ने ठगा नहीं। प्रदेश में 2003 में कहा हर घर से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देंगे पर दी नहीं 2007 में कहा कि हर बेरोजगार को बेरोजगारी भत्ता देंगे लेकिन दिया नहीं 2022 में कहा कि हम 5 लाख नौकरियां प्रदेश की युवाओं को देंगे पर दिन ही और तो और महिलाओं को 15 15 सो रुपए देने का झूठा वादा कर सत्ता में आई कांग्रेस अब दोबारा फॉर्म भरवा कर उनको बेवकूफ बनाने का प्रयास कर रही है”

अनुराग ठाकुर ने कहा कि “पिछले 10 वर्षों में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में मोदी सरकार ने 1471 करोड़ से एम्स बिलासपुर 128 करोड़ से ट्रिप्पल आईटी ऊना 512 करोड़ से देहरा सेंट्रल यूनिवर्सिटी 140 करोड़ से हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज 6 केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर मेडिकल कॉलेज 355 करोड़ से 495 करोड़ से पीजीआई सैटलाइट सेंटर हमीरपुर ऊना बिलासपुर में डायलिसिस सेंटर 60 करोड़ से हमीरपुर बिलासपुर उन में मदर चाइल्ड अस्पताल 12 करोड़ से ऊना में ट्रामा सेंटर इत्यादि जैसे अन्य अनेक प्रोजेक्ट है जिनकी गिनती ही बहुत ज्यादा है, बनाकर चलाए हैं”

=============================================

*गांधी चौक में पहली बार देखा ऐसा मंजर, ऐतिहासिक होगी अनुराग ठाकुर की इस बार की जीत: जयराम ठाकुर

* पूर्व मुख्यमंत्री ने हमीरपुर में कहा चुनाव परिणाम के बाद इस बार बनेगी दो सरकारें:

हमीरपुर 11 मई 2024-हमीरपुर के गांधी चौक पर आयोजित विजय संकल्प रैली में उपस्थित जन सैलाब को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर में ऐसा नजारा ऐसा मंजर वह पहली बार देख रहे हैं गांधी चौक में पैर रखने तक की जगह नहीं बची है। यह भारी स्नेह और आशीर्वाद स्पष्ट बताता है कि भाई अनुराग ठाकुर की यह जीत ऐतिहासिक होने वाली है और उनके आज तक के जीत के तमाम रिकार्ड टूटने वाले हैं। पहले भाई अनुराग चार लाख वोटो से जीते थे और इस बार वह 5 लाख से भी अधिक वोटो की जीत दर्ज करवाने जा रहे हैं इसलिए वह अनुराग सिंह ठाकुर को अग्रिम शुभकामनाएं दे रहे हैं।

जयराम ठाकुर ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन का नाम लेने वाली यह 15 महीने पुरानी कांग्रेस सरकार जिसके कार्यकाल में सब व्यवस्था ही अस्त-व्यस्त हुई पड़ी है। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में चार लोकसभा के चुनाव है और छह विधानसभा के उपचुनाव हैं जिनके परिणाम कांग्रेस को हिला देगा। प्रदेश में भी कांग्रेस जाएगी और भाजपा की सरकार बनेगी इस बात की तीव्र संभावना है इस बार दो सरकारी बनने जा रहे हैं जब राज्यसभा का चुनाव हुआ था तब कुछ लोग बोलते थे कि ऐसा कैसे होगा और जब वह हो गया तब हमने उनको कहा था कि इस तरह ऐसा होगा तो सरकारें कैसे दो बनेगी इस बात में प्रश्न उठाए जा रहे हैं लेकिन दो सरकारें बनेगी यह भी होकर रहेगा। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में एक दशक से मजबूत सरकार इस देश में चल रही है और हम सब मिलकर चारों सीटें जीतकर प्रधानमंत्री मोदी को और मजबूती देंगे। उन्होंने कहा कि आज हम सब ने हमीरपुर की ताकत भी देख ली है लेकिन अब मतदान भी उतना ही जरूरी है मतदान के दिन कोई व्यक्ति ऐसा ना छूटे जो अपना मताधिकार का उपयोग न करें इस बात का विशेष ध्यान हमको रखना है।

==================================

*जीवन में नहीं देखा ऐसा उत्साह और ऐसी सभा: राजीव बिंदल

*विजय संकल्प रैली में लोकसभा के कोने कोने से आये लोगों ने रच दिया इतिहास: राजीव बिंदल

हमीरपुर 11 मई 2024 हमीरपुर के गांधी चौक पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित विजय संकल्प रैली के दौरान उपस्थित जनसैलाब को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजीव बिंदल ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के कोने-कोने से आए हुए लोगों ने आज गांधी चौक पर एक नया इतिहास रच दिया है। मैंने बहुत सभाएँ और बहुत रैलियाँ कीं हैं जीवन में इतना उत्साह, उमंग ऊर्जा और ऐसी जनसभा नहीं देखी है।हमीरपुर की जनता ने सदैव भाजपा का मार्ग दर्शन किया है और आज भी हमीरपुर की जनता का जोश, उमंग और उत्साह देखते ही यह आभास हो रहा है कि इस बार भी हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता श्री अनुराग ठाकुर जी को भारी मतों से जीताने जा रही है।